ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब किया जा सकता ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1013245

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब किया जा सकता ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेशवासियों के लिए परिवहन से जुड़ी सभी सर्विसेज को स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन किया जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) से संबंधित 5 सर्विस को अब ऑनलाइन किया गया. प्रदेशवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) से संबंधित कार्यों के आवेदन के लिए परिवहन कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा. 

यह भी पढ़ेंः बदहाल सफाई व्यवस्था देख भड़क उठी निगम हैरिटेज मेयर, अफसरों को दी चेतावनी

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस घर से भी, किसी भी समय बनाने की सर्विस शुरू करने के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस की 5 और सर्विसेज को ऑनलाइन कर दिया गया हैं. इनमें रिनुअल डीएल, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, डुप्लीकेट डीएल, एड्रेस चेंज और सरेंडर ऑफ डीएल (क्लास ऑफ व्हीकल) की सर्विसेज ऑनलाइन (Services Online) भी ली जा सकती हैं. 

समय की बड़ी बचत 
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेशवासियों के लिए परिवहन से जुड़ी सभी सर्विसेज को स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन किया जा रहा है. कुछ समय में और भी सर्विसेज ऑनलाइन होगी. इन सर्विसेज से विंडो के सामने कतार से भी बचा जा सकेगा. साथ ही समय की बड़ी बचत होगी. 

ऑनलाइन आवेदन
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि लाइसेंस संबंधित सर्विसेज के लिए https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए ऑनलाइन सर्विसेज-ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज-स्टेट (राजस्थान) का सलेक्शन करें. इस पर वेबसाइट में सबसे ऊपर कॉन्टैक्टलेस सर्विसेज के नाम लिखे सामने आयेगें. इनमें से जो भी सर्विसेज लेना चाहते है, उस पर क्लिक कर आगे बढ़ा जा सकता है. 

यह भी पढ़ेंः 2023 के अंत तक सभी रेल मार्गों के विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित, तेजी से चल रहा है कार्य

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग (Department of Transport and Road Safety) के आयुक्त महेंद्र सोनी (Mahendra Soni) ने बताया कि इन सर्विसेज के लिए आवेदन करने के दो विकल्प है. पहला, ई-केवाईसी (आधारकार्ड द्वारा सत्यापित) और दूसरा नॉन ई-केवाईसी (बिना आधारकार्ड) है. ई-केवाईसी सर्विसेज में ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल आधार कार्ड में दर्ज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर सत्यापित की जा सकती है. वहीं, नॉन ई-केवाईसी (जिनके पास आधार कार्ड नहीं है) प्रक्रिया में आवेदक को आवेदन ऑनलाइन भरकर सब्मिट करने के बाद प्राप्त आवंटित समय (स्लॉट) पर संबंधित परिवहन कार्यालय में जाकर अपने आवेदन को सत्यापित करना होगा. 

 

 

Trending news