निधि पिछले 8 साल से कॉफी आर्ट का काम कर रही हैं.
Trending Photos
Jaipur: गुलाबी शहर की आर्टिस्ट निधि भारती (Nidhi Bharti) की चित्रकारी (painting) अपने आप में अनूठी है. निधि पिछले 8 साल से कॉफी आर्ट का काम कर रही हैं. इनकी बनाई कलाकृतियों में एक्रिलिक, ऑयल पैंट की जगह कॉफी पेन्ट का इस्तेमाल किया जाता है. वो भी बेल्जियम कॉफी, क्लासिक कॉफी और कई ब्रांड के गोल्ड कॉफी अपने चित्रों में काम में लेती हैं. निधि भारती कॉफी से पेंटिंग बनाने के अपने प्रयोग से पहले कई एक्रिलिक और अन्य रंगों से पेंटिंग किया करती थी.
यह भी पढ़े- Jaipur में युवाओं का शक्ति प्रदर्शन, बेरोजगारों ने किया विधानसभा की ओर कूच
निधि ने बताया पेंटिंग करते समय कॉफी (Coffee) पीने का बड़ा ही शौख है, कॉफी पीने के शौख ने ही उन्हें आज बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. पेंटिंग करते-करते एक दिन कॉफी उनके कैनवास (canvas) पर गिर गई. निधि ने उसे साफ करने की जगह पर कैनवास पर ही अपनी जादुई अंगुलियों से पेंटिंग के रूप में तब्दील कर दिया और एक खूबसूरत रूप देते हुए कॉफी पेंटिंग (Coffee Painting) में अपनी अलग पहचान बनाई.
निधि ने खुद को पर्यावरण प्रेमी बताते हुए कहा कि उनकी हर पेंटिंग में पर्यावरण (Environment) बचाने का संदेश दिया गया है. हर पेंटिंग आर्ट में नेचर को बहुत करीब से दर्शाने की कोशिश की गई है. निधि ने बताया उन्होंने जयपुर से अपनी पेंटिंग एग्जीबिशन (Painting Exhibition) लगाने की शुरुआत की थी. इसकी सफलता को देखते हुए जयपुर आर्ट फेस्टिवल (Jaipur Art Festival), इंडियन आर्ट फेस्टिवल (Indian Art Festival) में प्रदर्शनी लगाने के बाद दुबई और कोरिया में भी उनके बनाए आर्ट की प्रदर्शनी लगाई गई, जो कि बेहद सराहनीय रही.
यह भी पढ़े- आप किसी को नेत्रदान तो कर सकते हो, लेकिन विजन का दान नहीं किया जा सकता - गडकरी
आने वाले समय में देखने वाली बात यह होगी कि निधि अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए कुछ और ऐसे आर्टिस्ट (Artist) तैयार करें, जो देश ही नहीं विदेश में भी अपनी अमिट छाप छोड़े.
Report-Aanoop Sharma