Trending Photos
Jaipur: जयपुर के दूदू पंचायत समिति की हरसोली ग्राम पंचायत के राजस्व गांव चरासडा भूमि पर कॉलोनी काटने का मामल सामने आया है. दूदू तहसीलदार रमेशचन्द माहेश्वरी ने बताया कि अतिक्रमियों ने 43 बीघा गोचर भूमि पर कॉलोनी काट दी थी, और यहां सभी ने करीब एक-एक बीघा के प्लॉट काट कर मेड़बन्दी भी कर ली साथ ही कॉलोनी में 20 फिट का रास्ता भी बना दिया व सड़क किनारें दूकान, प्लॉट काट कर बेचने की तैयारी में थे. हरसौली सरपंच माधुराम मेघवंशी को कॉलोनी काटने की सूचना मिली थी जिस पर उन्होंने प्रशासन को अवगत करवाया.
शिकायत मिलने पर दूदू तहसीलदार माहेश्वरी व पटवारी, गिरदावर सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मौका स्थिति देख कर रिपोर्ट तैयार की, साथ ही प्रशासन ने मौका मुआयना कर 12 जनों के विरुद्ध धारा 91 की कार्यवाही कर 16 जून को पेश होने के नोटिस जारी किए हैं. तहसीलदार ने बताया कि सम्पूर्ण 43 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा लिया जाएगा. वही तहसीलदार ने बताया कि श्योजीराम गुर्जर, सरदार, जगमाल गुर्जर, मेवाराम, बिरदाराम गुर्जर, देवकरण गुर्जर, बाजूराम गुर्जर, लालाराम गुर्जर, रेवंतराम गुर्जर, शबकरण, सीताराम व हाथीराम को नोटिस जारी किया गया हैं.
Reporter- Amit Yadav
यह भी पढ़ें - इस्कॉन मंदिर में मनाया भगवान जगन्नाथ का प्राकट्य महोत्सव
अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें