अब 46500 पदों पर जुलाई में हो सकती है REET Second Level की परीक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1091321

अब 46500 पदों पर जुलाई में हो सकती है REET Second Level की परीक्षा

रीट के द्वितीय लेवल की परीक्षा रद्द करने के बाद जुलाई में 46 हजार 500 पदों के लिए रीट- 2022 का आयोजन हो सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: रीट के द्वितीय लेवल की परीक्षा रद्द करने के बाद जुलाई में 46 हजार 500 पदों के लिए रीट- 2022 का आयोजन हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में पारदर्शिता के लिए उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वीके व्यास (Former High Court Judge Justice VK Vyas) की अध्यक्षता में गठित समिति की 15 मार्च को रिपोर्ट आते ही भर्ती के लिए आगामी परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी. 

राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि रीट पेपर लीक (REET paper leak) मामले में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे में किसी भी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए 26 सितम्बर, 2021 को आयोजित REET Exam के बाद कुल 42 अधिकारियों-कार्मिकों को निलंबित एवं बर्खास्त किया जा चुका है.

एसओजी ने निष्पक्ष रूप से कार्य करते हुए अल्प समय में ही यह पता किया है कि प्रश्न-पत्र कहां से लीक हुआ और इसमें प्रथम दृष्टया कौन-कौन लोग लिप्त थे. इस उद्देश्य से त्वरित अनुसंधान जारी है और अब तक कुल 38 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें 14 अभ्यर्थी भी शामिल हैं. इस मामले में 1 करोड़ 16 लाख रूपए की रिकवरी की जा चुकी है. 

यह भी पढ़ें: REET को लेकर Dotasra का बड़ा बयान, कहा- एक आरोप साबित हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा

सरकार ने अब तक के अनुसंधान एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के तत्कालीन अध्यक्ष डीपी जारौली को बर्खास्त तथा बोर्ड सचिव सहित कुल 42 अधिकारियों-कार्मिकों को तत्काल निलंबित किया है. एसओजी की कार्रवाई अभी भी जारी है. राज्य सरकार ने अब यह निर्णय किया है कि रीट की परीक्षा के लेवल- प्रथम में चूंकि किसी प्रकार की कोई पेपर लीक या अन्य किसी प्रकार की घटना प्रकाश में नहीं आई है. साथ ही, इसके माध्यम से शिक्षक भर्ती के करीब 15 हजार 500 पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जानी हैं. ऐसे में बेरोजगार युवाओं एवं अभ्यर्थियों के हित में नियुक्तियां शीघ्र देने के लिए इन पदों को शीघ्र भरा जाए. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: रद्द हो गई REET परीक्षा, अब 62 हजार पदों पर होगी भर्ती

यह भी निर्णय किया गया है कि इस वर्ष रीट लेवल- प्रथम परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी. उन्हें नियुक्ति के लिए शिक्षक भर्ती की अन्य परीक्षा नहीं देनी होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में कैबिनेट ने निर्णय किया कि लेवल-द्वितीय के लिए आयोजित रीट परीक्षा को निरस्त किया जाए. 

कैबिनेट ने विद्यालयों में रिक्त पद भरने, शिक्षा में गुणवत्ता तथा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए निर्णय किया कि रीट परीक्षा-2022 के माध्यम से होने वाली भर्ती में पदों की संख्या को 20 हजार से बढ़ाकर अब 30 हजार किया जाए. इसमें रीट- 2021 के लेवल द्वितीय के 16 हजार 500 पद जोड़ते हुए अब कुल 46 हजार 500 पदों के लिए रीट- 2022 का आयोजन इस वर्ष जुलाई माह में किया जाना प्रस्तावित है. 

Trending news