डोटासरा ने कहा कि बीजेपी में सतीश पूनिया और किरोड़ीलाल मीणा में भी होड़ मची है. दोनों अपने आलाकमान को खुश करने में जुटे हैं.
Trending Photos
Jaipur: रीट परीक्षा को लेकर राजस्थान सरकार का बड़ा निर्णय सामने आया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया कि रीट पेपर लेवल 2 निरस्त किया जाएगा. नए सिरे से रीट पेपर लेवल 2 की परीक्षा आयोजित होगी.
उन्होंने कहा कि दो चरण में परीक्षा होगी. पहली परीक्षा एलिजिबिलिटी के आधार पर होगी और फिर भर्ती परीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि अब रीट में लेवल 1 और लेवल 2 को मिलाकर अब 62 हजार पदों पर भर्ती होगी.
यह भी पढे़ं- Reet Paper Leak : CM गहलोत ने तोड़ी चुप्पी, नए सिरे से होगी लेवल-2 की परीक्षा
वहीं, सीएम गहलोत के साथ ही पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का बयान भी सामने आया है. डोटासरा ने कहा कि बीजेपी में सतीश पूनिया और किरोड़ीलाल मीणा में भी होड़ मची है. दोनों अपने आलाकमान को खुश करने में जुटे हैं.
डोटासरा ने कहा कि सरकार गिराने के षड्यंत्र में बीजेपी के नेता औंधेमुह गिरे हैं. इनकी कुंठा है, जिसे मिटाने के लिए ये युवाओं को बरगला रहे हैं. एसओजी अगर कहती कि पेपर बड़े लेवल पर निरस्त हुआ है तो सरकार तत्काल पेपर निरस्त कर देती. एसओजी ने बताया कि पेपर रखने में चूक हुई है. तत्काल आधी रात को बोर्ड अध्यक्ष को सरकार ने बर्खास्त किया. उनसे इस्तीफा भी लिया जा सकता था लेकिन बर्खास्त करना जरूरी था.
डोटासरा ने कहा कि मेरे परिवार के 13 लोगों ने परीक्षा दी लेकिन 13 में से एक भी पास नहीं हुआ. डोटासरा बोले - मुझ पर लगाया कोई आरोप साबित हो जाए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. रीट मामले में मुझ पर लगाया कोई आरोप साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा. इसके साथ ही ने पचपदरा एनकाउंटर और अलवर मामले का भी जिक्र किया.