पावटा में OBC सम्मेलन का आयोजन, हरसहाय यादव बोले- मांगों के लिए अनवरत लड़ाई लड़ते रहेंगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1470569

पावटा में OBC सम्मेलन का आयोजन, हरसहाय यादव बोले- मांगों के लिए अनवरत लड़ाई लड़ते रहेंगे

कोटपूतली में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी प्रकोष्ठ ) के तत्वाधान में ओबीसी सम्मेलन का आयोजन पावटा में किया गया.

पावटा में ओबीसी सम्मेलन का आयोजन.

Viratnagar News: कोटपूतली में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी प्रकोष्ठ ) के तत्वाधान में ओबीसी सम्मेलन का आयोजन पावटा में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरसहाय यादव,प्रांतीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनिवास यादव,सेवानिवृत्त तहसीलदार एवं महासचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी प्रकोष्ठ) के द्वारा की गई। कार्यक्रम आयोजन पर महासचिव रामनिवास ने बताया कि सम्मेलन में ओबीसी आरक्षण एवं ओबीसी वर्ग से जुड़ी अन्य विसंगतियों को दूर करने के संबंध में गहन चर्चा की गई एवं अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई.

पावटा में ओबीसी सम्मेलन का आयोजन 

 प्रांतीय अध्यक्ष हरसहाय यादव ने कहा कि ओबीसी की मांगों के लिए अनवरत लड़ाई लड़ते रहेंगे. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतेंगे. शीघ्र ही ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर एक बड़ा सम्मेलन जयपुर में आयोजित करने जा रहे हैं. प्रांतीय महासचिव रामनिवास ने बताया कि सम्मेलन में ओबीसी आरक्षण एवं जनगणना के संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया. जिसको लिए अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन में प्रस्तुत मांग पूरी होने तक लड़ाई लड़ते रहेंगे.

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम म हरसहाय यादव,रामनिवास सेवानिवृत्त तहसीलदार,महासचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी प्रकोष्ठ),राजेंद्र सेन ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ,छीतर मल सैनी ब्लाक अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी कोटपूतली,जसवंत मांठ अध्यक्ष जाट महासभा कोटपूतली,मातादीन योगी समाजसेवी,टिंकू प्रजापति पूर्व अध्यक्ष प्रजापति समाज तहसील पावटा, भागीरथ जांगिड़ कांग्रेस संगठन,महामंत्री ब्लॉक पावटा, ओम प्रकाश सेन,अध्यक्ष सेन समाज तहसील,कोटपूतली तथा रवि सेन अध्यक्ष सेन समाज तहसील पावटा कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

Trending news