2050 की आकलित आबादी के हिसाब से तैयार करें 'विलेज मास्टर प्लान'-पंचायती राज सचिव नवीन जैन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1316643

2050 की आकलित आबादी के हिसाब से तैयार करें 'विलेज मास्टर प्लान'-पंचायती राज सचिव नवीन जैन

जैन ने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विलेज मास्टर प्लान की आवश्यकता के अनुसार उनके विभाग से संबंधित परिसंपत्तियों के संबंध में प्लानिंग करने को कहा.  

2050 की आकलित आबादी के हिसाब से तैयार करें 'विलेज मास्टर प्लान'-पंचायती राज सचिव नवीन जैन

Jaipur: मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा की अनुपालना में गांवों का मास्टर प्लान तैयार करने के संबंध में पंचायती राज सचिव नवीन जैन ने सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. 

जैन ने अधिकारियों को बताया कि गांवों के विकास के लिए एक सुनियोजित प्लानिंग की आवश्यकता है. विलेज मास्टर प्लान के निर्माण से मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि वर्ष 2035 एवं वर्ष 2050 में अनुमानित जनसंख्या के लिए स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, अस्पताल, आंगनबाड़ी जैसी जिन परिसंपत्तियों की आवश्यकता पडे़गी, उनके संबंध में वर्तमान में उपलब्ध डाटा के हिसाब से अच्छी प्लानिंग हो सके, परिसंपत्तियों का निर्माण हो और संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग हो. 

जैन ने कहा कि बेतरतीब विकास के बजाय विकास में एक सुसंगता नजर आनी चाहिए. विलेज मास्टर प्लान इस प्रकार बने कि अनुमानित आबादी के हिसाब से निर्मित की जाने वाली परिसंपत्तियों के लिए जमीनों का निर्धारण पहले ही कर लिया जाएं. पर्यावरण संरक्षा के लिए गांव में ग्रीन कवर मेंटेन रहे, चारागारों एवं सिवाय चक का भी संरक्षण सुनिष्चित किया जा सके. 

यह भी पढे़ंः पूर्व IAS अजीत कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोप पत्र हुआ पेश

जैन ने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विलेज मास्टर प्लान की आवश्यकता के अनुसार उनके विभाग से संबंधित परिसंपत्तियों के संबंध में प्लानिंग करने को कहा.  उन्होंने कहा कि अधिकारी विजुअलाइज कर देखें कि आबादी के अनुसार, एक मॉडल गांव वर्ष 2035 में कैसा दिखना चाहिए और वही गांव 2050 में कैसा नजर आएगा. बैठक में आयोजना, गृह विभाग, पषुपालन विभाग, ग्रामीण विकास, कृषि विभाग, षिक्षा, आईसीडीएस, परिवहन, सेटलमेंट एवं अन्य कई विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

जालोर में हो रही मूसलाधार बारिश, बने बाढ़ जैसे हालात

बारां के अंता में कालीसिंध नदी उफान पर, मकान और खेत पानी में डूबे, स्कूलों में छुट्टी

 

Trending news