Somya Gurjar की राह नहीं आसान, सरकार ने High Court में पेश की केवियट
Advertisement

Somya Gurjar की राह नहीं आसान, सरकार ने High Court में पेश की केवियट

अब याचिका पेश होने पर हाईकोर्ट एक पक्षीय आदेश नहीं देगा.

फाइल फोटो

Jaipur : ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) के निलंबन के खिलाफ हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में याचिका पेश होने की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से अदालत में कैविएट पेश कर दी गई है. ऐसे में अब याचिका पेश होने पर हाईकोर्ट एक पक्षीय आदेश नहीं देगा.

ये भी पढ़ें-अनलॉक टू की तैयारी में Rajasthan सरकार, जानें क्या मिलेगी छूट, कहां रोक रहेगी बरकरार

वहीं, प्रकरण में आयुक्त यज्ञ मित्र देव सिंह की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे को रद्द कराने के लिए भी अलग से याचिका पेश की जा सकती है. इसलिए गवर्नमेंट एडवोकेट ऑफिस से सभी लोक अभियोजकों को मौखिक निर्देश दिए गए हैं कि वे आपराधिक याचिका पेश होने पर इसकी सूचना तत्काल एजी ऑफिस को दें.

जानकारी के अनुसार फिलहाल निलंबन के खिलाफ पेश की जाने वाली याचिका की ड्राफ्टिंग चल रही है. संभावना है कि याचिका मंगलवार को पेश की जाएगी.

यह भी पढ़ें : 46 दिन बाद कल से खुलेंगे स्कूल, पर नहीं बजेगी विद्यालय की घंटी, जानिए क्यों

Trending news