पेंशन शिकायतों का होगा निवारण, 5 मई तक कर सकते हैं आवेदन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1173638

पेंशन शिकायतों का होगा निवारण, 5 मई तक कर सकते हैं आवेदन

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा पेंशन अदालत का आयोजन-वर्चुअल माध्यम से शिकायतों का निवारण होगा. रेलवे के सेवानिवृत, सेवा के दौरान मृतक रेल कर्मचारियों के उनके परिवारजनों की पेंशन और परिवार पेंशन के बारे में शिकायतों के निराकरण हेतु 05 मई को 11 बजे सभा कक्ष, प्रथम तल, प्रधान कार्यालय जयपुर में वर्चुअल पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है.

पेंशन शिकायतों का होगा निवारण, 5 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Jaipur: उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा पेंशन अदालत का आयोजन-वर्चुअल माध्यम से शिकायतों का निवारण होगा. रेलवे के सेवानिवृत, सेवा के दौरान मृतक रेल कर्मचारियों के उनके परिवारजनों की पेंशन और परिवार पेंशन के बारे में शिकायतों के निराकरण हेतु 05 मई को 11 बजे सभा कक्ष, प्रथम तल, प्रधान कार्यालय जयपुर में वर्चुअल पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-आबकारी विभाग का बड़ा फैसला, शराब की दुकानों को लेकर किया यह बदलाव

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार प्रधान कार्यालय से सेवानिवृत, सेवा के दौरान मृतक रेल कर्मचारियों की अथवा उनके परिवारजनों की पेंशन और परिवार पेंशन के बारे में शिकायतों के निराकरण किया जाएगा. रेलवे द्वारा 05 मई को 11.00 बजे सभा कक्ष, प्रथम तल, प्रधान कार्यालय जयपुर में वर्चुअल पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है.

वर्चुअल पेंशन अदालत के लिये एक लिंक तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से शिकायतकर्ता सीधे अपने स्थान से ही जुडकर अपनी शिकायत रेलवे प्रशासन के सामने रख सकते हैं.

https://railnet.webex.com/railnet/j.php?MTID=mcf561f539edce8a09a1a31ae81...

मीटिंग नंबर 2520 240 1615, पासवर्ड 1234
सेवानिवृत रेल कर्मचारी और उनके परिवारजन उपरोक्त लिंक के माध्यम से अपनी शिकायत वर्चुअल पेंशन अदालत में 05 मई 2022 को 11 बजे से 4 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं.

Trending news