Petrol Diesel Price In Rajasthan: जानिए क्या हैं आज के पेट्रोल और डीजल के दाम, यहां बिक रहा सबसे सस्ता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2102532

Petrol Diesel Price In Rajasthan: जानिए क्या हैं आज के पेट्रोल और डीजल के दाम, यहां बिक रहा सबसे सस्ता

Petrol and Diesel price: जयपुर में कीमतों की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत 108.48 और 93.72 रुपए प्रति लीटर है.  जयपुर में कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Petrol and Diesel price: शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों के बारे में देश की तेल कंपनियों ने बता दिया है. आज राजस्थान के झालावाड़ में पेट्रोल और डीजल सबसे सस्ता मिल रहा है. यहां पेट्रोल 1 रुपए 13 पैसे सस्ता होकर 109.10  रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 1 रुपए 4 पैसे सस्ता होकर 94.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

जयपुर में कीमतों की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत 108.48 और 93.72 रुपए प्रति लीटर है. जयपुर में कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. राजस्थान के बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, झालावाड़, करौली, राजसमंद के साथ उदयपुर में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

पेट्रोल डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर

भीलवाड़ा- 108.66 ₹/L- 93.89 ₹/L
बीकानेर- 110.68 ₹/L - 95.71 ₹/L
बूंदी- 108.70 ₹/L - 93.91 ₹/L
चित्तौड़गढ़-108.35 ₹/L- 93.61 ₹/L
चूरू- 110.43 ₹/L - 95.48 ₹/L
दौसा - 109.20 ₹/L- 94.35 ₹/L
धौलपुर - 108.95 ₹/L - 94.12 ₹/L
डुंगरपुर- 110.41 ₹/L - 95.47 ₹/L
कोटा- 108.51 ₹/L - 93.74 ₹/L
नागौर- 108.76 ₹/L - 93.97 ₹/L
पाली- 109.42 ₹/L - 94.58 ₹/L
प्रतापगढ़- 109.53 ₹/L - 94.68 ₹/L
राजसमंद- 109.20 ₹/L- 94.38 ₹/L
सवाईमाधोपुर - 109.63 ₹/L - 94.74 ₹/L
सीकर - 109.53 ₹/L - 94.67 ₹/L
सिरोही - 109.93 ₹/L - 95.04 ₹/L
टोंक - 109.21 ₹/L - 94.38 ₹/L
उदयपुर - 109.27 ₹/L - 94.44 ₹/L
हनुमानगढ़-112.06 ₹/L- 96.95 ₹/L
जयपुर - 108.48 ₹/L - 93.72 ₹/L
जैसलमेर- 110.83 ₹/L - 95.86 ₹/L
जालौर- 109.41 ₹/L - 94.57 ₹/L
झालावाड़- 109.10 ₹/L- 94.27 ₹/L
झुंझुनूं- 109.93 ₹/L - 95.03 ₹/L
जोधपुर - 108.18 ₹/L - 93.46 ₹/L
अजमेर- 108.11 ₹/L- 93.38 ₹/L
अलवर - 109.23 ₹/L - 94.37 ₹/L
बांसवाड़ा- 109.65 ₹/L - 94.78 ₹/L
बारां- 109.49 ₹/L - 94.62 ₹/L
बाड़मेर- 110.22 ₹/L- 95.30 ₹/L
भरतपुर- 108.15 ₹/L- 93.40 ₹/L
गंगानगर- 113.44 ₹/L- 98.20 ₹/L
करौली- 108.93 ₹/L- 94.10 ₹/L

बता दें कि  पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL की घटती-बढ़ती रहती हैं. पेट्रोल-डीजल के नए दाम का अपडेट रोजाना सुबह 6 बजे होता है. साथ ही सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. अगर कीमतें बढ़ती हैं तो  पेट्रोल डीजल का दाम  एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर दाम बढ़ जाता है.

Trending news