Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1469433
photoDetails1rajasthan

इन जगहों पर लाल टेप लगाकर कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, लोग बोले- कैमरामैन बना लो अपना

Entertainment News: आए दिन अपनी बोल्ड अदाओं और रिवीलिंग ड्रेस से इंटरनेट का पारा हाई करने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. हमेशा की तरह ही इस बार भी उर्फी जावेद ने क्रिएटिविटी की सीमा ही लांघ दी है.

अतरंगी फैशन बना उर्फी की पहचान

1/11
अतरंगी फैशन बना उर्फी की पहचान

सभी जानते हैं कि उर्फी जावेद अपने फैंस के लिए और चर्चाओं में बनी रहने के लिए नए-नए पैंतरे और ड्रेसिंग सेंस अपनाती रहती हैं. कई बार तो वह बोरी, कांच, ब्लेड या फिर कैंडी फ्लास से बनी ड्रेस पहन लेती हैं तो कई बार ड्रेस पहनना भी पसंद नहीं करती हैं.

फोटोज-वीडियोज आते ही तहलका मचाते हैं

2/11
फोटोज-वीडियोज आते ही तहलका मचाते हैं

अपनी रिवीलिंग अदाओं के बीच उर्फी जावेद किसी न किसी तरीके से अपने प्राइवेट पार्ट्स को छिपा लेती हैं लेकिन लोगों को भी उर्फी जावेद का बोल्ड अंदाज खूब पसंद आता है. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज-वीडियोज आते ही तहलका मचाने लग जाते हैं.

गोरे बदन पर लाल टेप चिपकाया

3/11
गोरे बदन पर लाल टेप चिपकाया

इस बार तो उर्फी ने गोरे बदन पर लाल टेप की ऐसी क्रिएटिविटी की है कि फैंस उनसे नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं. जी हां, इस बार उर्फी जावेद अपनी बॉडी पर लाल टेप से डिजाइनर तरीके से कवर करके कैमरे के सामने आई हैं. 

 

बस बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स को कवर किया

4/11
बस बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स को कवर किया

डार्क रेड लिपस्टिक और डार्क ही रेड टेप से जिस तरीके से उर्फी जावेद ने अपनी बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स को कवर किया है, वह उनके लुक को और ज्यादा बोल्ड बना रहा है. 

यह एक्सपेरिमेंट भी लोगों को खूब भा रहा

5/11
यह एक्सपेरिमेंट भी लोगों को खूब भा रहा

उर्फी जावेद हर दिन कुछ ऐसा करती हैं कि उनके फैंस उनके अकाउंट पर आने के बाद निराश न लौटें. टेप के साथ उर्फी जावेद का यह एक्सपेरिमेंट भी लोगों को खूब भा रहा है. लोग जमकर इसे लाइक और शेयर कर रहे हैं. 

उर्फी जावेद का लुक हो गया वायरल

6/11
उर्फी जावेद का लुक हो गया वायरल

उर्फी जावेद ने इस लुक को वीडियो फॉर्म में इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक 1 लाख 61 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं, करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि मेरा लाल टेप चोरी हो गया...उर्फी ने ही किया होगा.

 

देखिए उर्फी जावेद के और भी कातिलाना लुक्स और एक्सपेरिमेंट

7/11
देखिए उर्फी जावेद के और भी कातिलाना लुक्स और एक्सपेरिमेंट

देखिए उर्फी जावेद के और भी कातिलाना लुक्स और एक्सपेरिमेंट

8/11
देखिए उर्फी जावेद के और भी कातिलाना लुक्स और एक्सपेरिमेंट

देखिए उर्फी जावेद के और भी कातिलाना लुक्स और एक्सपेरिमेंट

9/11
देखिए उर्फी जावेद के और भी कातिलाना लुक्स और एक्सपेरिमेंट

देखिए उर्फी जावेद के और भी कातिलाना लुक्स और एक्सपेरिमेंट

10/11
देखिए उर्फी जावेद के और भी कातिलाना लुक्स और एक्सपेरिमेंट

देखिए उर्फी जावेद के और भी कातिलाना लुक्स और एक्सपेरिमेंट

11/11
देखिए उर्फी जावेद के और भी कातिलाना लुक्स और एक्सपेरिमेंट