जयपुर से अलग होगा फुलेरा-सांभर! संघर्ष समिति का नया जिला बनाने को लेकर जयपुर कूच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1464618

जयपुर से अलग होगा फुलेरा-सांभर! संघर्ष समिति का नया जिला बनाने को लेकर जयपुर कूच

Phulera, Jaipur : जयपुर से फुलेरा-सांभर को अलग करने को लेकर मांग तेज होती जा रही है. संघर्ष समिति ने नया जिला बनाने को लेकर जयपुर कूच कर दिया है.

जयपुर से अलग होगा फुलेरा-सांभर! संघर्ष समिति का नया जिला बनाने को लेकर जयपुर कूच

Phulera, Jaipur : फुलेरा को नवीन जिला सूची में शामिल कर बनाने की मांग को लेकर सांकेतिक विरोर्ध प्रदर्शन किया. राजधानी जयपुर में सांभर—फुलेरा उपखंड क्षेत्र से बडी संख्या में लोग पहुंचे. जयपुर के शहीद स्मारक से सिविल लाइन फाटक तक सांभर—फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बडी संख्या में लोगों ने शांति पूर्ण तरीके से रैली निकालकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर नवीन जिला बनाने की मांग की. संघर्ष समिति संयोजक विवेक शर्मा और समिति सदस्य पवन मोदी ने बताया कि सांभर को जिला बनाने की मांग 1956 से की जा रही है लेकिन राजनीति अनदेखी के चलते सरकार सांभर को जिला नहीं बना रही है. क्योंकि जयपुर जिले का सबसे पुराना उपखंड होने के साथ ही सांभर झील एशिया की सबसे बडी साल्ट झील है.

वहीं सांभर प्रशासनिक दृष्टि से अतिरिक्त सामाजिक समरसता, पर्यटन,उधम,धार्मिक महत्ता,के साथ ऐतिहासिक धरोहरों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है,,,विगत कुछ सालों में होने वाली फिल्म और अन्य शूटिंग्स आदि में भी सांभर लेक आगे है. परिवहन की दृष्टि से फुलेरा जंक्शन एशिया का सबसे बडा रेलवे जंक्शन है. यहां की 90 प्रतिशत गांव,कस्बो से सीधा रेल मार्ग से जुडा हुआ है,,,इसके साथ ही दिल्ली,मुम्बई इंडस्ट्रीयल कोरिडोर का बडा कंटेनर हब भी न्यूफुलेरा के होने से राज्य सरकार को इस नवीन जिला मुख्यालय से बेहतरीन रेवेन्यू मिलने की पूरी संभावना है. यानी सांभर भौगोलिक,पर्यटन,धार्मिक,एतिहासिक,रोजगार सहित अन्य में परिपूर्ण है. अब जरूरत है तो सांभर को सरकार नवीन जिला बनाकर यहां से होने वाले लोगों को पलायन को रोककर राहत दे.

ये भी पढ़े..

सीकर के फतेहपुर में तीखे हुए सर्दी के तेवर, तापमान में गिरावट दर्ज

Trending news