Trending Photos
PM Modi in Jaipur: एक तरफ जहां पीएम मोदी के जयपुर दौरे को लेकर पार्टी मुख्यालय पर सभी तैयारियां पूरी की गई है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश भाजपा के नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिये पीएम मोदी का इस वीरों की धरती पर स्वागत किया.
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने X करते हुए कहा कि भक्ति, शौर्य व वीरता की भूमि राजस्थान पधारने पर विश्व के लोकप्रिय नेता, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.
भक्ति, शौर्य व वीरता की भूमि राजस्थान पधारने पर विश्व के लोकप्रिय नेता, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन । #पधारो_सा@narendramodi pic.twitter.com/4eTqqzdtAa
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 4, 2024
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने X करते हुए हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत एवं मार्गदर्शक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान की वीर धरा पर हार्दिक स्वागत है.
हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत एवं मार्गदर्शक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का 5 जनवरी 2024 को राजस्थान की वीर धरा पर हार्दिक स्वागत है। #डीजी_कॉन्फ्रेंस #जयपुर
#राजस्थान #bjp #bjp4rajasthan #diyakumari #modi #narendramodi #amitshah #jpnadda #bjpgovernment #भजनलाल_शर्मा… pic.twitter.com/2IX0GWaS26— Diya Kumari (@KumariDiya) January 4, 2024
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने X करते हुए कहा कि पधारो सा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान में भव्य और दिव्य स्वागत है.
वीर, त्याग और बलिदान की धरती राजस्थान आगमन पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का सभी प्रदेशवासी दिव्य और भव्य स्वागत करते हैं। pic.twitter.com/vDmOjU8UaN
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) January 5, 2024
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने X करते हुए लिख पधारो सा! देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीरभूमि राजस्थान की पावन धरा 'जयपुर' में पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन
पधारो सा!
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का वीरभूमि राजस्थान की पावन धरा 'जयपुर' में पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।@BJP4India @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/0rImZyFwk0
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 5, 2024
ये भी पढ़ें-
Alwar News: किराना स्टोर में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक