Trending Photos
PM Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14 वीं किस्त जारी कर दी है. राजस्थान समेत पूरे देश के किसानों के बैंक खाते में पीएम मोदी ने डीबीटी के जरिए 17 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. इस योजना का फायदा देशभर के 8.5 करोड़ किसानों को मिलेगा. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष तीन बार 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपनी पात्रता को चेक करके आवेदन करना होता है. जिसके बाद में पात्र पाए जाने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है.
Speaking at launch of multiple development works in Sikar. These will significantly benefit our hardworking farmers and the youth. https://t.co/ydpToK1LKX
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2023
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- यहां होमपेज पर आपको Farmers Corner दिखेगा, इसपर क्लिक करें.
- Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव जैसी जानकारी भरनी होगी.
- अब Get Report के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, लिस्ट की जानकारी आपके सामने होगी.
- आप बेनेफिशियरी स्टेटस से भी ये भी पता लगा सकते हैं कि आपको पैसे मिलेंगे या नहीं. इसके लिए pmkisan.gov.in पर जाइए.
- Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary Status पर क्लिक करें.
- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. और फिर Get Data पर क्लिक करना होगा.
- अगर आपके बेनेफिशियरी स्टेटस पर ई-केवाईसी के आगे NO लिखा होगा तो आपकी किस्त रुक जाएगी. ऐसे में जरूरी है कि अगर आपकी ई-केवाईसी नहीं हुई है तो इसे तुरंत करा लें.