PM Narendra Modi का जन्मदिन आज, रेल कौशल विकास योजना का करेंगे शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan987888

PM Narendra Modi का जन्मदिन आज, रेल कौशल विकास योजना का करेंगे शुभारंभ

रेल कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana) के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल कार्यालय बीकानेर (Bikaner), जोधपुर (Jodhpur), अजमेर (Ajmer) के वर्कशॉप पर युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Jaipur: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के का जन्मदिन आज है. जन्म दिवस (Birthday) के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ करेंगे.

देशभर के सभी रेल जोनों में रेल विकास कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि युवा आत्मनिर्भर (Self dependent) बनकर रोजगार से जुड़ें. 

यह भी पढे़ं- PM Modi का जन्मदिन आज, जानिए Rajasthan में क्या खास कार्यक्रम होंगे आयोजित

 

रेल कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana) के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल कार्यालय बीकानेर (Bikaner), जोधपुर (Jodhpur), अजमेर (Ajmer) के वर्कशॉप पर युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा. इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेल कौशल विकास योजना के तहत 3 सप्ताह के लिए युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी वर्चुअल द्वारा कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

सेवा और समर्पण अभियान की शुरुआत
बता दें कि बीजेपी दिल्ली मुख्यालय पर 'सेवा और समर्पण अभियान' कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. ये कार्यक्रम 7 अक्टूबर तक चलेगा. 7 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक सफर के बीस साल भी पूरे हो रहे हैं. साथ ही बीजेपी युवा संगठन आज के दिन रक्तदान शिविर लगाएगा. इस अभियान में बीजेपी के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पहुंचकर संपर्क व संवाद करेंगे, सेवा कार्य करेंगे. मोर्चे व प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी इस अभियान में जुटेंगे. 

इस अभियान के तहत 17 सितंबर से 20 सितंबर तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा. मेडिकल सेल इसका समन्वय करेगा. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे. जबकि, अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता गरीब बस्तियों में फल व अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर सेवा कार्य करेंगे. वहीं पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता अनाथालय व वृद्ध आश्रम में जाकर फल वितरण व अन्य सेवा कार्य करेंगे. 

 

 

Trending news