PM Modi का जन्मदिन कल, जानिए Rajasthan में क्या खास कार्यक्रम होंगे आयोजित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan987690

PM Modi का जन्मदिन कल, जानिए Rajasthan में क्या खास कार्यक्रम होंगे आयोजित

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) के 71वें जन्मदिवस पर भाजपा (BJP) द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Jaipur: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) के 71वें जन्मदिवस पर भाजपा (BJP) द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें, जिसकी जानकारी गुरूवार को राजस्थान भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने मीडिया को दी है. 

हिमांशु शर्मा (Himanshu Sharma) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) का कल 71वां जन्मदिन मनाया जाएगा तो वहीं इसके साथ 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनप्रतिनिधि के रूप में 20 वर्ष पूर्ण करने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 13 वर्ष गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में ​बिताए, जिसका लाभ गुजरात की जनता को मिला है तो वहीं 7 वर्ष पूरे देश का नेतृत्व किया. इसका लाभ देश की जनता को मिल रहा है और पूरा देश नरेंद्र मोदी के सुशासन को देख रहा है. 

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री आवास से निकला गतिरोध तोड़ने का रास्ता, CP Joshi ने दी सदन की बैठक बुलाने की अनुमति

भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (PM Birthday) से लेकर 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण के रूप में भाजपा द्वारा कुल 6 कार्यक्रम आयोजित होंगे, जो कि मंडल, बूथ और जिला स्तर पर पार्टी के निर्देश पर युवा मोर्चा को भी कई कार्यक्रम मिले हैं. कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए शर्मा ने बताया कि चल भारत मेला, रक्तदान शिविर और स्वच्छता जनआंदोलन कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. 

Trending news