जयपुर के चौमूं शहर में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए DCP वेस्ट वंदिता राणा के निर्देश पर अभियान चलाया गया. अलसुबह ही चौमूं पुलिस ने खादी बाग रोड पर कच्ची बस्ती में दबिश दी.
Trending Photos
Chomu: राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए DCP वेस्ट वंदिता राणा के निर्देश पर अभियान चलाया गया. अलसुबह ही चौमूं पुलिस ने खादी बाग रोड पर कच्ची बस्ती में दबिश दी.
पुलिस को कच्ची बस्ती में अवैध गांजे और शराब बेचने की सूचना मिली थी. ACP राजेंद्र निर्वाण के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तो इधर मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने कई मकानों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से गांजा और शराब बेचने वाले चार पांच लोगों को राउंडअप किया है. साथ ही, अवैध गांजा और शराब भी बरामद की गई है. वहीं, पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
एसीपी राजेंद्र निर्वाण ने बताया कि कच्ची बस्ती में मादक पदार्थों की बिक्री होने की सूचना मिली थी, जिस पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. ACP निर्वाण ने कहा कि किसी भी सूरत में मादक पदार्थ बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.