प्रजापति समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई श्रीयादे माता जयंती, ब्यावर में निकाली भव्य शोभायात्रा
Advertisement

प्रजापति समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई श्रीयादे माता जयंती, ब्यावर में निकाली भव्य शोभायात्रा

श्री प्रजापति समाज की ओर से सोमवार को श्रीयादे माता जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. श्री यादे माता जयंती के मौके पर प्रजापति समाज की ओर से प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे प्रजापति समाज के पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.

प्रजापति समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई श्रीयादे माता जयंती, ब्यावर में निकाली भव्य शोभायात्रा

Ajmer News : श्री प्रजापति समाज की ओर से सोमवार को श्रीयादे माता जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. श्री यादे माता जयंती के मौके पर प्रजापति समाज की ओर से प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे प्रजापति समाज के पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. श्री यादे माता जयंती मौके पर प्रजापति समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया.

शहर के तेजा चौक स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर से श्री यादे माता सहित वर वधू की शोभायात्रा निकाली गई. यादे माता मंदिर से गाजे बाजे के साथ के साथ शुरू हुई शोभायात्रा शहर के एकता सर्किल, पाली बाजार, चांग गेट महात्मा गांधी सर्किल से होते हुए शाहपुरा मोहल्ला, राठी जी की हवेली, से मेवाड़ी गेट होकर विवाह स्थल शिव बाडी पहुंची. शोभायात्रा को शहर के मुख्य मार्गो में समाज बंधुओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गयां.

शोभायात्रा के दौरान श्रीयादे माता की झांकी सजाई गई. शोभायात्रा के दौरान समाज के पदाधिकारी श्वेत वस्त्र पहने हुए चल रहे थे तथा समाज की महिलाएं मंगल गीत गाते हुए एवं युवक युवतियां नाचते गाते चल रहे थे. शोभायात्रा के विवाह स्थल पहुंचने के बाद सामूहिक तोरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके बाद पाणिग्रहण संस्कार की रस्म अदा की गई. जिसमे विद्वान पंडितो के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वर वुध को पाणी ग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया. इसके बाद वर वधु के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित समाज के पदाधिकारियो ने नव दम्पत्ति को सुखी दाम्पत्य जीवन का आर्शीवाद दिया.

इस मौके पर समाज के शंकरलाल जलानंद्रा, बजरंग धुवारिया, पार्षद सुशीला देवी प्रजापत, गोपाल नारायण, ललित बाबरिया, शिव नारायण कारगवाल, गोपाल कपूरपुरा, राधेश्याम बोबरिया, गोपाल पहलवान, जय नारायण मिश्ररेला, कन्हैयालाल रेणवाल, उमेश साडीवाल, मुन्नालाल कुवाडिया, मोहन लाल ओस्तवाल आदि मौजूद रहे.

Reporter- DILIP CHOUHAN

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Trending news