Pratapgarh Mandi Bhav : प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी में सरसों का भाव पांच हजार से साढ़े 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है. किसानों ने पिछले वर्ष के मुकाबले 25% कम बुवाई की है.
Trending Photos
Pratapgarh Mandi Bhav : प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी में इन दिनों नई सरसों की आवक शुरू हो चुकी है. प्रतिदिन यहां पर 400 से 500 बोरी सरसों की आवक हो रही है. अभी आ रही सरसों में 30 से 35% तक की नमी है आगामी दिनों में अच्छी सरसों की आवक बढ़ेगी. हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जिले में सरसों की कम बुवाई हुई है.
कृषि उपज मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर ने बताया कि कृषि उपज मंडी में 400 से 500 बोरी प्रतिदिन आवक शुरू हो चुकी है. सीजन में यह आवक ढाई हजार बोरी से साढ़े तीन हजार बोरी तक पहुंच जाती है. वर्तमान में सरसों का भाव पांच हजार से साढ़े 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है. बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से किसान अपनी सरसों लेकर पहुंच रहे हैं. मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष शांतिलाल जैन ने बताया कि इस वर्ष लगातार बारिश होने से सरसों की फसल का रकबा कम है. किसानों ने पिछले वर्ष के मुकाबले 25% कम बुवाई की है. नई सरसों का मंडी में आना लगातार जारी है. किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए भुगतान प्रक्रिया में भी पूरी पारदर्शिता अपनाई जा रही है. मंडी प्रशासन की ओर से भी किसानों के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई है.
अजवायन 15930.00 ⬇ 17330.00 ⬆
अरहर 5700.00 ⬇ 7141.00 ⬆
लहसुन 720.00 ⬇ 4580.00 ⬆
मसूर दाल 4780.00 ⬇ 5876.00 ⬆
अलसी 3850.00 ⬇ 5790.00 ⬆
मक्का 2141.00 ⬇ 2627.00 ⬆
सरसों 5391.00 ⬇ 5632.00 ⬆
प्याज 440.00 ⬇ 1490.00 ⬆
सोयाबीन 5146.00 ⬇ 5624.00 ⬆
गेहूं 2560.00 ⬇ 2836.00 ⬆
गेहूं 2173.00 ⬇ 2770.00 ⬆
ये भी पढ़ें..
गहलोत समर्थक विधायक ने ही अब खोला मोर्चा, कहा- आर-पार की होगी लड़ाई, याद दिला देंगे छठी का दूध
पूनिया-किरोड़ी की अदावत के बीच PM मोदी का जलवा देखने जुटेंगे हजारों लोग!