कोटपूतली में पुलिस सुरक्षा में निकली तीन दलित दूल्हों की बारात, प्रसाशनिक अधिकारी भी रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1462161

कोटपूतली में पुलिस सुरक्षा में निकली तीन दलित दूल्हों की बारात, प्रसाशनिक अधिकारी भी रहे मौजूद

देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन समाज के एक हिस्से के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए पुलिस को आज भी पहरा देना पड़ रहा है. कोटपूतली के केशवाना राजपूत गांव में आज एक परिवार के तीन दुल्हों की निकासी आज पुलिस पहरे में निकाली गई है.

कोटपूतली में पुलिस सुरक्षा में निकली तीन दलित दूल्हों की बारात, प्रसाशनिक अधिकारी भी रहे मौजूद

कोटपूतली, जयपुर : देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन समाज के एक हिस्से के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए पुलिस को आज भी पहरा देना पड़ रहा है. कोटपूतली के केशवाना राजपूत गांव में आज एक परिवार के तीन दुल्हों की निकासी आज पुलिस पहरे में निकाली गई है. जिसमें कोटपूतली एएसपी विद्या प्रकाश व डीवाईएसपी गौतम कुमार सहित दो डीवाईएसपी के निर्देशन में 4 थानों का पुलिस जाब्ता तैनात रहा.

गौरतलब है कि पुलिस अभिरक्षा के लिए परिवार ने पुलिस को ज्ञापन दिया था. परिवार को अपने ही गांव के लोगों से खतरा महसूस हो रहा था. ज्ञात रहे पुलिस प्रशासन ने 2 दिन पहले भी यहां लड़की की शादी में पुलिस जाब्ता तैनात किया था.

पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक एससी समाज के परिवार व लोगों ने ज्ञापन सौंपकर पुलिस अभिरक्षा की मांग की थी ज्ञापन में बताया गया था कि केशवाना राजपूत गांव में आज से पहले कोई एससी समाज का दूल्हा घोड़ी पर नहीं बैठा है, ऐसे में अनहोनी होने की आशंका चलते परिवार ने अपनी सुरक्षा के लिये पुलिस सुरक्षा मांगी. जिस पर एतिहात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने दुल्हों की सुरक्षित निकासी निकालने के लिये पुख्ता व्यवस्था की. जो आज कोटपूतली के केशवाना राजपूत गाँव मे भारी सुरक्षा के बीच तीन दूल्हों की निकासी सकुशल निकाली गई.

Reporter- Amit Yadav

ये भी पढ़े..

केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान

श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर

Trending news