मनोविज्ञान डॉक्टरों का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन, आयोजन के पहले दिन जुटे साइकेट्रिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1438156

मनोविज्ञान डॉक्टरों का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन, आयोजन के पहले दिन जुटे साइकेट्रिस्ट

 मनोविज्ञान चिकित्सकों का दो दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन IRPSYCON 2022 आज से शुरू हुआ.उत्तर-पश्चिम रेलवे के जगतपुरा स्थित अधिकारी क्लब में आयोजित कॉन्फ्रेंस में देशभर के रेलवे के साइकेट्रिस्ट शामिल हो रहे हैं.

मनोविज्ञान डॉक्टरों का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन, आयोजन के पहले दिन जुटे साइकेट्रिस्ट

जयपुर: मनोविज्ञान चिकित्सकों का दो दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन IRPSYCON 2022 आज से शुरू हुआ.उत्तर-पश्चिम रेलवे के जगतपुरा स्थित अधिकारी क्लब में आयोजित कॉन्फ्रेंस में देशभर के रेलवे के साइकेट्रिस्ट शामिल हो रहे हैं. जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े साइकेट्रिस्ट भी कॉनफ्रेंस में शामिल हुए. काॅन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि रेलवे स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक डॉ.प्रसन्ना कुमार रहे.

इस मौके पर उत्तर-पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक गौतम अरोड़ा, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ.पीके सामंत राय, रेलवे स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ.के.श्रीधर, चिकित्सा निदेशक डॉ. पीसी मीना और आयोजन सचिव डॉ. राम मटोरिया मंच पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: रासायनिक खेती ने बिगाड़ी जमीन की सेहत, इंसान से लेकर पशु पर भी बुरा असर

कॉन्फ्रेंस में ''भारतीय रेलवे में औद्योगिक मनोचिकित्सा का अभ्यास तेजी से बदलते व्यावसायिक परिदृश्य में उभरती चुनौतियां'' विषय पर मंथन किया गया,.इस दौरान कोरोना के बाद मनोचिकित्सक विशेषज्ञों की भूमिका पर चर्चा हुई.मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के दौरान इंडियन रेलवे मेडिकल मैन्युअल 2000 की समीक्षा और संशोधन पर भी संगोष्ठी आयोजित की गई.

Trending news