Rajasthan: जैसलमेर में पाकिस्तान से पहुंची 35 करोड़ की 9 KG हेरोइन जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार
Advertisement

Rajasthan: जैसलमेर में पाकिस्तान से पहुंची 35 करोड़ की 9 KG हेरोइन जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान में पाकिस्तान से पहुंची 35 करोड़ रुपये की हेरोइन जैसलमेर में पकड़ी गई. बताया जा रहा है कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान बॉर्डर से राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर  डिलीवरी हुई.  पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान से लाई गई उच्च क्वालिटी की 9 किलो हेरोईन की खेप बरामद की है.

Rajasthan: जैसलमेर में पाकिस्तान से पहुंची 35 करोड़ की 9 KG हेरोइन जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार

Rajasthan 9 KG heroin  seizedJaipur News: राजस्थान पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पाकिस्तान से राजस्थान पहुंची 35 करोड़ की हेरोइन को जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान से ये हेरोइन ड्रोन के जरिए राजस्थान के बॉर्डर क्षेत्र के जिले जैसलमेर में डिलीवर की गई थी. राजस्थान पुलिस की अपराध शाखा को एक पुख्ता इनपुट मिला था कि पाकिस्तान के कुछ तस्कर राजस्थान के तस्करों के संपर्क मे हैं. बड़े स्तर पर उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन की डिलीवरी राजस्थान मे होनी है और आगे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ ,पंजाब में सप्लाई होनी है. 

ADG क्राइम को मिली बड़ी कामयाबी 

डीजीपी उमेश मिश्रा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देश पर  इस गैंग तक पहुंचने के लिए डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा, सीआई रामसिंह को विशेष तौर पर शामिल करते हुए जैसलमेर की स्थानीय पुलिस की मदद ली गई. राजस्थान अपराध शाखा के डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि अपराध शाखा पुलिस मुख्यालय जयपुर की टीम द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी बड़ी कार्रवाई की जा रही है. 

इसी कड़ी में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र और जैसलमेर कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 अलग अलग कार्रवाई कर पाकिस्तान से लायी गई कुल 9 किलो हेरोइन बरामद कर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इन तस्करों पर अपराध शाखा पुलिस मुख्यालय जयपुर की टीम करीब 1 महीने से नजर रखे हुए थी.

मुखबिर से मिली खास सूचना 

डीआईजी क्राइम राजस्थान पुलिस राहुल प्रकाश ने बताया कि जरिये मुखबिर से खास सूचना मिलने पर नरोत्तम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में  रामसिंह पुलिस निरीक्षक के साथ शंकर दयाल शर्मा हैड कांस्टेबल को जैसलमेर भेजा गया था.सूचना मिली कि पाकिस्तान से उच्च मादक पदार्थ हेरोइन तस्करी कर राजस्थान के जैसलमेर के रास्ते सप्लाई की जा रही है और राजस्थान के अन्य जिलों में व पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली तक अवैध रूप से पहुंचाया जा रहा है. 

इसके बाद जैसलमेर जिले पहुंचकर क्राइम ब्रांच की टीमों ने कार्रवाई शुरू की. मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में अमर लाल मादू निवासी सूरतगढ़ को 500 ग्राम हेरोइन, बोलेरो कैम्पर के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अमर लाल के बताये अनुसार सुधार मंडी रोड पर रहने वाले रामचंद्र विश्नोई के घर से 500 ग्राम हेरोइन और बरामद की गई और उसे गिरफ्तार किया गया. इसके बाद एक पुख्ता सूचना पर जैसलमेर कोतवाली थाना इलाके से जोगेन्द्र सिंह निवासी बटोडा जैसलमेर को 8 किलोग्राम हेरोइन के साथ घर से गिरफ्तार किया गया और उसके बताये अनुसार हेरोईन तस्कर माधो सिंह निवासी जैसलमेर को गिरफ्तार गया .

ये भी पढ़ें- Bharatpur News: नासिर-जुनैद हत्याकांड पर भरतपुर IG गौरव श्रीवास्तव का बयान, गौरक्षा दल पर लगाया ये गंभीर आरोप

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

मुख्यालय टीम :- एएसपी नरोत्तम वर्मा, एसआई सुभाष सिंह तंवर, एएसआई शैलेन्द्र शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, हैड कांस्टेबल हेमन्त शर्मा, कॉन्स्टेबल प्रमोद शर्मा, नरेश चौधरी, भूपेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र सिंह, बृजेश शर्मा, लोकेश, मोहन लाल एवं चालक विश्राम मीणा व संदीप कुमार।

-सी.आई.डी (सीबी) रेंज सेल जोधपुर पुलिस टीम:- जितेन्द्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक, सुमेर सिंह हैड कानि., चन्द्र सिंह हैड कानि, लक्ष्मण सिंह कानि और सुरेन्द्र सिंह कानि.

-सीआईडी रेंज सेल बीकानेर :- एएसपी डॉ प्यारेलाल शिवरान, इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल किशोर सिंह , मनोहर लाल और चालक बस्तीराम।
-सीआईडी एचसीएमयू रेंज बीकानेर: - एएसपी सुभाष शर्मा और चालक लेखराम।

-डॉग स्क्वाड टीमः -  कॉन्स्टेबल रमेश सिंवर, संत कुमार एवं विजय पालल साथ में डॉग काईजर
-जैसलमेर पुलिस टीम:- एसएचओ मोहनगढ़ पुखाराम मय पुलिस जाप्ता एसएचओ कोतवाली भवानी सिंह मय पुलिस जाप्ता , एचएचओ झिझनियाली हनुवन्त सिंह मय पुलिस जाप्ता और तीसरी बटालियन आरएसी बी कम्पनी कैम्प जैसलमेर.

Trending news