उपचुनावों को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल का बयान- राजस्थान में कांग्रेस की पतवार संभालने को कोई तैयार नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2505388

उपचुनावों को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल का बयान- राजस्थान में कांग्रेस की पतवार संभालने को कोई तैयार नहीं

Jaipur News: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की पतवार संभालने को कोई तैयार नहीं है. चुनाव हम ही जीतेंगे.

jaipur news

Jaipur News: राहुल गांधी के राजा-महाराजाओं को लेकर लिखे गए लेख को लेकर भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास ने कहा है कि इससे घटिया इससे नीचता का बात नहीं हो सकती. राजपूत समाज ने देश की सभ्यता देश का समर्थन करने में राजा महाराजाओं की बड़ा योगदान रहा. आज अखंड भारत जो हम देख रहे हैं, उसमें राजपूत क्षत्रिय समाज का बड़ा योगदान है. 

घास की रोटी खाकर जिन महाराणा प्रताप ने मुगलों से हार नहीं मानी और उन्हें आदर्श माना है. राहुल गांधी ने कहा कि राजपूत जिन्होंने ब्रिटिश का साथ दिया लेकिन इस व्यक्ति ने अपने आलेख के माध्यम से पूरे देश के संपूर्ण राजपूत को लेकर यह बात कही. राजस्थान की अस्मिता के लिए, संस्कृति के लिए, किसी राष्ट्रीय नेता की इतनी अपमानजनक टिप्पणी कतई स्वीकार्य नहीं है. क्षत्रिय समाज का यह अपमान नहीं सहेगा, राजस्थान यह स्वीकार्य योग्य नहीं है. मैं राहुल गांधी को स्पष्ट सलाह दे रहा हूं. अभी भी समय है कि अपनी मूर्खतापूर्ण बातों को वापस ले और पूरे देश के क्षत्रिय समाज से माफी मांगे अन्यथा उन्हें आने वाले समय में प्रचण्ड विरोध सहना पड़ेगा. 

मैं राष्ट्रीय महामंत्री हूं और वह (वसुंधरा राजे) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है और भाजपा की राष्ट्रीय नेतृत्व की संस्था में मुझसे वरिष्ठ है. मैं किसी चुनाव प्रचार में क्या मंच पर गया हूं मैं पिछले 3 महीने से राजस्थान में घूम रहा हूं मुझे यह क्यों सवाल नहीं पूछा कि आप मंच पर जाकर भाषण क्यों नहीं देते? भाजपा की संस्कृति है उपचुनाव को हम लोग स्थानीय चुनाव मानते हैं और स्थानीय नेताओं के माध्यम से इसमें प्रचार होता है. हमारा काम मैनेजमेंट का है. अपनी राजनीति चमकाने के लिए संपूर्ण आदिवासी समाज को राष्ट्रविरोधी और हिंदू विरोधी बताने का प्रयास किया है. 

वहां के सांसद (राजकुमार रोत) ने इसीलिए वहां के भील समाज में आक्रोश है. उसी आक्रोश से हम जीतेंगे. चुनाव हो रहे राजस्थान में और भागे फिर रहे महाराष्ट्र और झारखंड में. अरे अपने राजस्थान में तो देखो यहां पतवार संभालने को वह तैयार नहीं है. इसका मतलब कांग्रेस पार्टी को ही समझ में आ गया है कि 18 से लेकर 23 तक जितना अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार इन लोगों ने किया है. अब जनता उनको हराएगी अभी मुकदमा चल रहा है 99 सांसद सभी अयोग्य साबित हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने लालच दिया था कि चुनाव जीते तो 1 लाख खटाखट देंगे इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news