Rajasthan: हैलो रोहित गोदारा बोल रहा हूं... तू बिजनेसमैन है न? 2 करोड़ दो नहीं तो, तुझे रोड पर ही डाल देंगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2507892

Rajasthan: हैलो रोहित गोदारा बोल रहा हूं... तू बिजनेसमैन है न? 2 करोड़ दो नहीं तो, तुझे रोड पर ही डाल देंगे

राजस्थान में उद्योगपति और व्यापारी विदेशी नंबरों से मिल रही धमकियों से दहशत में हैं. ये धमकियां वॉइस कॉल और व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से दी जा रही हैं.

Rajasthan: हैलो रोहित गोदारा बोल रहा हूं... तू  बिजनेसमैन है न? 2 करोड़ दो नहीं तो, तुझे रोड पर ही डाल देंगे
Rajasthan: राजस्थान में उद्योगपति और व्यापारी विदेशी नंबरों से मिल रही धमकियों से दहशत में हैं. ये धमकियां वॉइस कॉल और व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से दी जा रही हैं. ताजा मामला लॉरेंस बिश्नोई के भरोसेमंद गुर्गे रोहित गोदारा का है, जिसने राजस्थान के उद्योगपति को विदेशी नंबर से कॉल की और 20 करोड़ रुपये देने की बात कही. पढ़ें खबर विस्तार से...
 

 

व्यवसायी प्रदीप चौधरी को धमकी भरा फोन
किशनगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना में, पूर्व उप सभापति और व्यवसायी प्रदीप चौधरी को धमकी भरा फोन आया. हमीर कॉलोनी निवासी प्रदीप चौधरी, जो प्रॉपर्टी कारोबार में हैं, को अज्ञात बदमाशों ने फोन कॉल कर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. यह घटना व्यवसायी समुदाय में डर और असुरक्षा की भावना पैदा कर रही है.
 

गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा कॉल
किशनगढ़ में प्रदीप चौधरी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा कॉल आया. जब उन्होंने पहली कॉल काट दी, तो बदमाशों ने वॉट्सएप वॉइस मैसेज भेजा, जिसमें वीरेंद्र चारण ने खुद को रोहित गोदारा का गुर्गा बताया. मैसेज में धमकी दी गई कि अगर 2 दिन में मांग पूरी नहीं हुई तो बड़े झटके के लिए तैयार रहना.
 

मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं
किशनगढ़ के प्रॉपर्टी डीलर और उद्योगपति प्रदीप चौधरी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा फोन आया, जिससे कारोबारियों में दहशत फैल गई. प्रदीप चौधरी ने गांधीनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को रात 8 बजे उनके फोन नंबर पर +1 (330)413511 वर्चुअल नंबर से कॉल आया. फोन उठाते ही सामने से आवाज आई कि मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं, जिस पर उन्होंने फोन काट दिया. इसके बाद उसी नंबर से तीन-चार बार और फोन आए, जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया. कुछ मिनट बाद व्हाट्सएप पर दो वॉइस मैसेज आए, जिसमें सामने वाले ने खुद को रोहित गोदारा का गुर्गा वीरेंद्र चारण बताया और 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. रोहित गोदारा पर राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का आरोप है और वह राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है.

 

वॉइस मैसेज से भेजी धमकी
बदमाशों ने प्रदीप चौधरी को धमकी भरा वॉइस मैसेज भेजा, जिसमें कहा, "तू बिजनेसमैन है ना, लेकिन तुझे रोड पर ही डाल देंगे." मैसेज में रोहित गोदारा ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी बताया और कहा, "मैं तेरे बारे में A से Z तक जानता हूं. तू फोन नहीं उठा रहा, तेरे बारे में सब जानते हैं. 2 दिन में तेरा रिप्लाई आता है, तो ठीक है, नहीं तो तैयार हो जा, तुझे मोटा झटका देंगे." यह धमकी भरा संदेश प्रदीप चौधरी को दहशत में डालने के लिए पर्याप्त था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
 

 
किशनगढ़ में मार्बल व्यवसायी को भी धमकी भरा फोन आया था, जिसमें गैंग के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी. गांधीनगर थाना प्रभारी सुरेश सोनी मामले की जांच कर रहे हैं. सीओ सिटी महिपाल चौधरी की पुलिस टीम और साइबर टीम भी मामले की जांच में जुटी है. सीओ सिटी चौधरी ने बताया कि यह किसी गैंग का काम है या कोई बदमाश पैसा ऐठना चाहते हैं, इसकी जांच की जा रही है.
 
 

 

 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news