Rajasthan News: प्रदेश में सात सीट पर चल रहे उपचुनाव में दौसा का रण किसी रंग मंच से कम नहीं दिख रहा. यहां नेता वोट तो मांग ही रहे हैं, लेकिन उसके लिए नये-नये तरीके भी आजमा रहे हैं. यहां का मुकाबला सिर्फ कांग्रेस बनाम बीजेपी तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकार के मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के प्रभाव और उनके प्रभुत्व की परख के रूप में भी देखा जा रहा है.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव का मुकाबला यूं तो सात सीट पर है, लेकिन सबसे ज्यादा रोचक तस्वीर दौसा में दिख रही है. चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के साथ ही यहां वोट मांगने के तरीके और पक्ष-विपक्ष में चल रहे शब्द-बाणों ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया है. ताज़ा मामला 'वोट भिक्षाम देहि' का है. सरकार के कैबिनेट मंत्री ने वोटों की भिक्षा मांगी है, तो अब किरोड़ी लाल मीणा पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने चुटकी लेते हुए दौसा की जनता को सेल्यूट किया है. उधर किरोड़ी के अन्दाज़ पर बेरोजगार अभ्यर्थी भी सोशल मीडिया पर रोजगार की भिक्षा मांग रहे हैं.
किरोड़ी ने अपने भाई के लिए मांगी वोट की भिक्षा
किरोड़ी का अपने भाई के लिए वोट की भिक्षा मांगने का वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है. गुरूवार को दौसा में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में शामिल होने के बाद किरोड़ी लाल ने हाथ में कमंडल और 'वोट भिक्षाम देहि' का नारा लिखा पोस्टर लेकर सड़क पर यात्रा निकाली. ब्राह्मण समाज के कुछ प्रभावशाली लोगों के घर भी पहुंचे और वोट की भीख भी मांगी. किरोड़ी ने खुद अपने हैंडल से इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. किरोड़ी ने कहा कि “भिक्षाम् देहि” वह भाव है, जिसमें दाता और ग्रहीता, दोनों सनातन भाव को सार्थक करते है! सनातन धर्म की परम्परा में भिक्षा ग्रहण का सर्वाधिक महत्व है, जिसमें भिक्षा देने वाला भिक्षुक को उसका मनोवांछित पदार्थ देता है. भारत राष्ट्र को सतत सुरक्षित बनाने के लिए 'भिक्षाम् देहि' अभियान के अंतर्गत हर घर मत और समर्थन की भिक्षा मांग रहा हूं, जिसे आप जरूर ही प्रदान करेंगे.
डोटासरा ने कसा तंज
किरोड़ी ने तो अपने भाई जगमोहन के लिए वोट भिक्षा मांगकर अपना काम किया है, लेकिन कुछ काम पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा के ज़िम्मे भी रह गया और वह था किरोड़ी की वोट भिक्षाम देहि वाली तस्वीर पर तंज. पीसीसी चीफ ने अपने राजनीतिक साढू की इस तस्वीर को देखकर दौसा की जनता को सैल्यूट कर दिया. डोटासरा ने मंच से बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति सरकार में मंत्री है, जिसके पास देने को सब कुछ है और दौसा के लोगों ने ऐसे व्यक्ति को भी भिक्षा मांगने पर मजबूर कर दिया. डोटासरा ने दौसा की जनता से अपील करते हुए कहा कि वोट भिक्षा की जगह अबकी बार आप इनको आराम देहि भिक्षा दे दीजिए.
प्रचार के अनोखा पैंतरा आजमा रहे मीणा
किरोड़ी वोट भिक्षा मांग रहे हैं और डोटासरा कह रहे हैं कि सरकार के मंत्रियों की उनकी ही सरकार में सुनवाई नहीं हो रही. उधर किरोड़ी के वोट भिक्षाम देहि नारे की नकल करते हुए बेरोजगार अभ्यर्थी भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं और किरोड़ीलाल मीणा से रोजगार भिक्षाम देहि की मांग कर रहे हैं. इस बीच चुनाव में पैंतरा नया हो या पुराना, कोई भी पक्ष अब प्रचार के आखिरी तीन दिन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता.
ये भी पढ़ें- राजेन्द्र राठौड़ ने BAP पर साधा निशाना, कहा- अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!