राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : 54 हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम सूची से हटाए, सामने आई ये बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1903904

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : 54 हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम सूची से हटाए, सामने आई ये बड़ी वजह

Rajasthan voter list : राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदाता सूची तैयार हो गई हैं. मतदाता सूची पर चुनाव आयोग सख्ती दिखाते हुए 40 दिन चले इस अभियान में कुल 54 हजार 189 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए. 

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : 54 हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम सूची से हटाए, सामने आई ये बड़ी वजह

Rajasthan voter list News:  राजस्थान विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका हैं. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका हैं. इस बार जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर 50 लाख वोटर्स किंग मेकर होंगे. ड्राफ्ट पब्लिकेशन और फाइनल पब्लिकेशन के अंतराल में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम (मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद ) में चौंकाने वाले आंकडे़ सामने आए. उस अनुसार कुल 54 हजार 189 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए.

कुल 54 हजार 189 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए

साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदाता सूची तैयार हो गई हैं. इस मतदाता सूची को देखे तो इसमें जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों में से विद्याधर नगर ऐसी सीट है जहां एक महीने में सबसे ज्यादा वोटर्स शिफ्ट हुए है. सबसे ज्यादा वोटर्स जिनका नाम दो जगह मतदाता सूची में दर्ज है वह भी विद्याधर नगर क्षेत्र में मिले है. जिला निर्वाचन ऑफिस से जारी फाइनल सूची देखे तो ड्राफ्ट पब्लिकेशन (21 अगस्त 2023) के बाद जब दोबारा मतदाता सूचियों का रिव्यू किया और नाम जोड़ने-हटाने का अभियान चलाया तो ये रिपोर्ट सामने आई.

विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदाता सूची तैयार

40 दिन चले इस अभियान में कुल 54 हजार 189 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए. इसमें सबसे ज्यादा 31 हजार 802 ऐसे मतदाता (शिफ्टेड) है जो एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में शिफ्ट हो गए या कहीं और चले गए. जबकि 5340 ऐसे मतदाता है, जिनका नाम एक से ज्यादा मतदाता सूची में दर्ज था. जिन्हें पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान हटाया गया हैं.

मतदाता सूची पर चुनाव आयोग सख्त

जयपुर शहर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट ऐसी है, जहां से पिछले 40 दिन के अंदर सबसे ज्यादा वोटर्स शिफ्ट हुए है. यहां से कुल 4611 वोटर्स शिफ्ट हुए है. जिनके नाम यहां की मतदाता सूची से हटाए गए. इसी तरह रिपिट नाम यानी एक से ज्यादा मतदाता सूची में नाम दर्ज होने वाले वोटर्स भी सबसे ज्यादा यहीं मिले. यहां ऐसे 759 वोटर्स मिले, जिनके नाम हटाए .

जयपुर जिले में एक माह 10 दिन तक किए इस रिव्यू में 17 हजार 40 ऐसे वोटर्स के नाम मतदाता सूचियों से हटाए गए. जिनकी डेथ हो चुकी थी. इसमें भी सबसे ज्यादा मामले दूदू विधानसभा क्षेत्र के थे, जहां से 1465 ऐसे मतदाताओं के नाम हटाए गए, जिनकी डेथ हो चुकी थी. इसके अलावा आदर्श नगर, बगरू और बस्सी भी ऐसे विधानसभा एरिया रहे जहां से 1100 या उससे ज्यादा डेथ मतदाताओं के नाम सूची से डिलिट किए गए.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Caste Census: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही कराएंगे जाति जनगणना

विधानसभा---------------------मृतक मतदाता----------शिफ्टेड मतदाता--------मल्टीपल मतदाता (दोहरे मतदाता)
कोटपूतली---------------------------802------------------------423------------------------152

विराटनगर---------------------------784------------------------644------------------------137
शाहपुरा-----------------------------583-----------------------  556--------------------------80

चौमूं---------------------------------856-----------------------1070-----------------------166
फुलेरा-------------------------------882------------------------1003----------------------238

दूदू--------------------------------1465-------------------------569-----------------------266
झोटवाडा--------------------------795--------------------------3116-----------------------581

आमेर------------------------------959--------------------------914-----------------------225
जमवारामगढ-----------------------617-------------------------2244----------------------284

हवामहल---------------------------387-------------------------986----------------------184
विद्याधरनगर------------------------574------------------------4611----------------------759

सिविल लाइन-----------------------922--------------------------2268--------------------242
किशनपोल--------------------------1261------------------------2668-------------------220

आदर्श नगर-------------------------1215-------------------------1576-------------------304
मालवीय नगर------------------------721-------------------------1934--------------------161

सांगानेर-----------------------------686------------------------1880-----------------------509
बगरू-------------------------------1164-----------------------2201----------------------324

बस्सी-------------------------------1140------------------------850-----------------------236
चाकसू------------------------------1234-----------------------2289----------------------272

कुल-------------------------------17,047-----------------------31,802---------------5340

बहरहाल, जयपुर शहर में झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, सांगानेर आदि इलाके तेजी से प्रसार पा रहे हैं. लोगों को जो सुविधाएं चाहिए, वे सब उन्हें वहां मिल रही हैं. ऐसे में लोग निस्संदेह बेहतर जीवन शैली के लिए संकरे, भीड़-भरे और असुविधाजनक क्षेत्रों से विकसित इलाकों की ओर जाते ही हैं.

जयपुर जब बसा था तो पुराने शहर में अधिकतम एक-डेढ़ लाख लोगों के रहने की व्यवस्था संभव थी. आधुनिक समय में जयपुर का जो परकोटा है, वहां करीब 5-6 लाख लोग रहते हैं. ऐसे में जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम होते गए वे उन इलाकों को छोड़कर पुराने शहर से बाहर आधुनिक जयपुर में बसने लग गए हैं.

Trending news