Corona Update: राजस्थान में कोरोना के मिले 3886 नए केस, 13,192 लोग हुए ठीक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan907969

Corona Update: राजस्थान में कोरोना के मिले 3886 नए केस, 13,192 लोग हुए ठीक

Rajasthan Corona News: राज्य में कोविड से 107 लोगों की मौत हुई है और 13 हजार 192 स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं.

राजस्थान में कोरोना के 3,866 नए मामले आए सामने. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jaipur: राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 886 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 107 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है और 13 हजार 192 कोविड मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं. वहीं, राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

इधर, राज्य में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. राजस्थान में 25 मई तक कुल 1 करोड़ 61 लाख 36 हजार 16 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. 25 मई तक 18 साल से ऊपर के 14 लाख 56 हजार 29 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. जबकि 60+ श्रेणी में 53,10,757 को फर्स्ट डोज और 16,41,380 को दूसरी डोज दी गई है.

ये भी पढ़ें-Rajasthan में Corona मौतों के सरकारी आंकड़े पूरी तरह से प्रमाणिक: Dr. Raghu Sharma

 

25 मई तक कुल वैक्सीन में से 1,29,54,744 को फर्स्ट और 31,81,272 को सेकेंड डोज लगी है. 25 मई तक राज्य में भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन 45+ श्रेणी के लिए कोविशील्ड  की 1,46,65000 डोज प्राप्त हुई.

कोवैक्सीन की 10,84,820 डोज प्राप्त हुई है. इस प्रकार कुल 1,57,49,820 डोज प्राप्त हुई. इनमें से 2,15,180 सेना को दी गई हैं. जबकि 1,55,29,580 जिलों को आंवटित की गई हैं. राज्य स्तर पर शेष बची कुल 5 हजार 60 वैक्सीन 45+ श्रेणी के लिए है. 

ये भी पढ़ें-CM गहलोत का डॉ. हर्षवर्द्धन पर हमला, कहा-वैक्सीन पर गलत बयानबाजी से बचें स्वास्थ्य मंत्री

 

25 मई तक राजस्थान को भारत सरकार से कुल 1,57,49,820 वैक्सीन डोज प्राप्त हुई है-

  • इसमें से 2,15, 180 वैक्सीन डोजेज आर्मी के हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाईन वर्कस के वैक्सीनेशन हेतु प्रदान की गई. 
  • जिलों को 25 मई तक कुल 1,55,29,580 वैक्सीन डोजेज आवंटित की जा चुकी है.
  • राज्य स्तर पर 25 मई तक कुल 5,060 वैक्सीन डोजेज शेष बची हैं.
  • राज्य में दिनांक 24.05.2021 तक कुल 1,46, 32,109 वैक्सीन की डोजेज लगाई जा चुकी है. 
  • राज्य में 18 से 44 आयुवर्ग के लिए 14,94,750 कोविशील्ड वैक्सीन आयी है.
  • 14,93000 जिलों को आंवटित की गई.
  • शेष बची 1750.

Trending news