Rajasthan Crime Report 2021: साल के 23 वो बड़े अपराध जिससे दहल गया राजस्थान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1057114

Rajasthan Crime Report 2021: साल के 23 वो बड़े अपराध जिससे दहल गया राजस्थान

अपराध पर कंट्रोल को लेकर पुलिस साल भर प्रयास करती रही, इसके बावजूद कई ऐसे मामले सामने आए जिन्होंने प्रदेशवासियों (Rajasthan 2021 Crime Report) में भय पैदा किया. आइए जानते हैं वर्षभर की प्रमुख अपराधिक घटनाओं के बारे में जिसने खूब सुर्खियां बटोरी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजस्थान (Rajasthan 2021 Crime Report) में अपराध पर कंट्रोल को लेकर पुलिस साल भर प्रयास करती रही, इसके बावजूद कई ऐसे मामले सामने आए जिन्होंने प्रदेशवासियों में भय पैदा किया. हालांकि अधिकतर मामलों में पुलिस ने अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भी पहुंचाया लेकिन कुछ मामलों में पुलिस विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की ही संलिप्तता मिली, जिसने खाकी पर दाग लगाने का काम किया है. 

चलिए वर्षभर की प्रमुख अपराध की घटनाओं की देखते है एक झलक-

1. 4 जनवरी 2021: राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में मैनेजर को गोली मारकर लूट
बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर स्थित ग्रामीण बैंक (Bank Robbery) में 4 जनवरी की शाम अचानक पहुंचे लुटेरों ने गोलियां चलाईं और वहां रखे रुपये लेकर फरार हो गए. लुटेरे करीब पौने 11 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. घायल बैंक मैनेजर मदन लाल को पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. अचानक शहर में हुई इस घटना के बाद दहशत फैल गई, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी की.

2. 5 जनवरी 2021: धोबी घाट के पास ट्रक पलटने से 3 लोगों की मौत
राजस्थान में 5 जनवरी को एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. राजधानी जयपुर के दिल्ली रोड पर दर्दनाक दुर्घटना हुई. ब्रम्हपुरी थाना क्षेत्र में धोबी घाट के पास ट्रक पलटने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. हादसे के बाद ट्रक से कई लोगों के कुचले जाने से सड़क खून से लाल हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें-साल 2021 जाना जाएगा कई बड़े आंदोलन के लिए, बेरोजगारों ने उत्तर प्रदेश तक का किया कूच

3. 6 जनवरी 2021: अलवर में पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण सपात खान और उनके ड्राइवर 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) जयपुर टीम ने 6 जनवरी 2021 को अलवर में बड़ी कार्रवाई की, एसीबी की टीम ने अलवर के पुलिस उपाधीक्षक, ग्रामीण सपात खान और उनके ड्राइवर कॉन्स्टेबल असलम खान को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. डीएसपी सपात खान और कॉन्स्टेबल असलम खान ने रिश्वत की ये रकम दर्ज मुकदमों में मदद करने के नाम पर ली थी. डीएसपी सपात खान और कॉन्स्टेबल असलम खान ने 13 मामलों के निपटारे के लिए शिकायतकर्ता से 13 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से उन्होंने तीन लाख रुपये की पहली किश्त ली थी. पहली किश्त लेते समय की जयपुर एसीबी टीम (ACB Team) ने डीएसपी सपात खान और कॉन्स्टेबल असलम खान को दबोच लिया.

4. 8 जनवरी 2021: सीकर में बच्चे का गला रेता
राजस्थान के सीकर जिले में 8 जनवरी को 24 वर्षीय युवक ने अपने चचेरे भाई का गला रेत दिया. घटना दांतारामगढ़ इलाके के करड गांव में हुई, जहां चाचा द्वारा पढ़ाई के लिए अपने भतीजे कैलाशचंद को टोकना इस कदर नागवार गुजरा की, उसने अपने चाचा के लड़के उत्तम का ब्लेड से गला रेत दिया. दिन दहाड़े हुई इस घटना के वक्त मौके पर कई लोग मौजूद थे, जो दोनों के बीच हाथापाई का वीडियो भी बना रहे थे. इस दौरान किसी को भी ये आभास नहीं हुआ कि कैलाशचंद अपने चचेरे भाई उत्तम का ब्लडे से गला रेत देगा. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना में अधिक खून बहने से 10 वर्षीय उत्तम आलोरिया की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया.

5. 12 जनवरी 2021: आरएएस अधिकारी की बहन की हत्या
राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में 12 जनवरी को एक आरएएस (RAS officer sister murdered) अधिकारी की 55 वर्षीय बहन विज्ञा देवी को बंधक बनाकर हत्या करने का मामला सामने आया. आरएएस अधिकारी की बहन की हत्या का मामला होने के चलते करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर हत्यारे की तलाश तेज की. कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में पड़ौसी युवक कृष्णकांत को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के डॉग के घुमाने को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था, ऐसे में कृष्णकांत ने महिला की हत्या कर नकदी और ज्वैलरी पार कर ली. आरएएस अधिकारी के परिजनों से जुड़ा होने के चलते इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी.

6. 13 जनवरी 2021: दौसा में हाईव निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी से रिश्वत लेने का मामला
दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईव निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी से लाखों रुपये की रिश्वत (Big Bribe Case) वसूलने के मामले में एसीबी ने 13 जनवरी 2021 को बांदीकुई की एसडीएम पिंकी मीणा, दौसा के एसडीएम पुष्कर मित्तल के साथ ही दलाल नीरज मीणा को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान दौसा के तत्कालीन एसपी और आईपीएस अधिकारी मनीष अग्रवाल का भी नाम सामने आया लेकिन ऊंचे रसूखात के चलते एसीबी की जांच कई दिनों तक अटकी रही. दबाव बढ़ता देख आखिर एसीबी ने 2 फरवरी को एसडीआरएफ के एसपी पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी मनीष अग्रवाल को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया. आईपीएस मनीष अग्रवाल का तैनाती के समय विवादों से गहरा नाता रहा है.

7. 27 जनवरी 2021:  5 लाख रुपये का इनामी बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार
राजस्थान के बहुचर्चित बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड (Behror lockup break case) का मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला 27 जनवरी 2021 को पुलिस के हत्थे चढ़ा. राजस्थान पुलिस ने 5 लाख रुपये के इनामी बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया. राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से गिरफ्तार किया है, जहां वह अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था. पपला की गिरफ्तारी की जानकारी राजस्थान डीजीपी एमएल लाठर ने प्रेसवार्ता के जरिए दी. पपला को 5 सितंबर 2019 की रात डेढ़ बजे अलवर के बहरोड़ थानाक्षेत्र से 32 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था लेकिन 6 सितंबर की सुबह नौ बजे पपला के हथियारबंद साथी फिल्मी स्टाइल में थाने में फायरिंग कर उसे छुड़ा ले गए थे.

8. 24 फरवरी 2021: हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉक्टर सुनीत सोनी के घर सुरंग खोदकर चांदी और ज्वैलरी चोरी 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक नामी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉक्टर सुनीत सोनी के घर से चोर करोड़ों रुपये की चांदी चुरा कर ले गए. चोरों ने मकान के पास खाली प्लॉट से करीब 26 फीट लंबी सुरंग खोदी डाली, जिसके बाद चोर बेसमेंट में जमीन में दबाकर रखे लोहे के तीन बक्सों में से चांदी की सिल्लियां और जेवर निकालकर फरार हो गए. 24 फरवरी को पीड़ित डॉक्टर सुनीत सोनी ने पुलिस को सूचना दी. वारदात की सूचना मिलने पर खुद पुलिस हैरत में रह गई. जयपुर में हुई इस अनोखी चोरी की वारदात की देशभर में खूब चर्चा हुई.

9. 1 मार्च 2021: दौसा में ऑनर किलिंग का मामला आया सामने
राजस्थान के दौसा जिले में ऑनर किलिंग (owner killing) के मामले से पुलिस महकमे में खूब किरकिरी हुई. दौसा जिले में प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही एक लड़की पिंकी सैनी को उसके ही पिता शंकरलाल सैनी ने मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी पिता शंकरलाल सैनी ने पुलिस थाने जाकर खुद को सरेंडर कर दिया. ऑनर किलिंग के इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए. हाईकोर्ट की ओर से पुलिस और प्रशासन को पिंकी सैनी और उसके प्रेमी रोशन महावर को सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे लेकिन पुलिस ने प्रेमी युगल को सुरक्षा नहीं दी. 1 मार्च 2021 को पिंकी सैनी अपने प्रेमी के घर दौसा शहर के झालरा के बास में आई थी, इसी दौरान पिंकी सैनी के परिजन रोशन के घर पहुंचे और वहां तोड़फोड़ कर पिंकी सैनी को अपने साथ ले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पिंकी सैनी की तलाश की लेकिन ढूंढ नहीं पाई. इसी बीच 3 मार्च देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि पिंकी सैनी की हत्या कर दी गई है, उसके बाद पुलिस पिंकी सैनी के पिता के घर रामकुंड में पहुंची और वहां से उसका शव बरामद किया.

यह भी पढ़ें-REET 2021: साल की सबसे बड़ी परीक्षा, नियुक्तियां देने की तैयारी में राजस्थान सरकार

10. 2 मार्च 2021: अलवर के खेडली पुलिस थाने में पीड़ित महिला से दुष्कर्म
राजस्थान के दौसा जिले में ऑनर किलिंग (owner killing) का मामला सामने आने के बाद अलवर जिले से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई. रेप और गैंगरेप (gangraped) के मामलों के लेकर देशभर में बदनाम अलवर जिले में एक बार फिर खाकी पर बदनुमा धब्बा लगा. जहां पति की प्रताड़ना से परेशान होकर उसके खिलाफ खेड़ली थाने में एफआईआर दर्ज कराने थाने आई पीड़िता से थाने में तैनात सेकेंड ऑफिसर एसआई भरत सिंह ने थाना परिसर में ही रेप कर डाला. वारदात का खुलासा होने के बाद मामला विधानसभा तक गूंजा और पुलिस महकमे की छवि धूमिल हुई. 26 वर्षीय पीड़िता का अपने पति से विवाद चल रहा था, इस मामले को लेकर पीड़िता 2 मार्च को अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने खेड़ली थाना पहुंची थीं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि खेड़ली थाने में तैनात एसआई भरत सिंह ने उन्‍हें पति से विवाद के निपटारे का झांसा दिया. आरोपी एसआई ने थाना परिसर में बने आवास पर ले जाकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी एसआई भरत सिंह को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की.

11. 14 मार्च 2021: रिश्वत में अस्मत मांगने वाले एसीपी कैलाश बोहरा गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को छुट्टी के दिन जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में तैनात एसीपी कैलाश बोहरा (ACP Kailash Bohra Case) को रिश्वत के बदले अस्मत मांगने पर आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया. परिवादिया की ओर से जवाहर सर्किल थाने में बलात्कार और धोखाधड़ी के तीन अलग-अलग मामलों की जांच कर रहे जयपुर ईस्ट जिले की महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में तैनात एसीपी कैलाश बोहरा ने मदद करने की एवज में रिश्वत में अस्मत मांगी. आरोपी एसीपी कैलाश बोहरा ने पीड़िता को रविवार के दिन डीसीपी ईस्ट ऑफिस बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा लेकिन एसीबी टीम ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया. राजधानी जयपुर में हुई इस घटना को लेकर विधानसभा में भी खूब हंगामा हुआ. दबाव बढ़ता देख पहले गृह विभाग ने आरोपी एसीपी कैलाश बोहरा को निलंबित किया तो दूसरे ही दिन विधानसभा में सरकार ने आरोपी को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी.

12. 23 मार्च 2021: भीलवाड़ा में गैस सिलेण्डर से भरे ट्रक पर गिरी आकाशीय बिजली
भीलवाड़ा जिले के जयपुर-कोटा हाईवे पर हनुमान नगर में 23 मार्च की रात को बड़ा हादसा हुआ. टीकड़ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हाईवे पर चल रहा ट्रक पलट गया. ट्रक में 450 घरेलू गैस सिलेंडर भरे थे, अचानक हुई इस घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसा ट्रक ड्राइवर भाग खड़ा हुआ लेकिन ट्रक में भरे सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट होने शुरू हो गए. गैस सिलेंडरों में विस्फोट इतनी तेज आवाज के साथ हुआ कि आसपास का इलाका थर्रा गया. घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई और दशहत का माहौल हो गया. लगातार आग और विस्फोट के कारण फायर ब्रिगेड का अमला भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाया. विस्फोट के कारण सिलेंडरों के टुकड़े टिकड़ गांव के चारों फैल गए. कई घंटे बाद जब सिलेण्डरों में धमाके थमे तो पुलिस और फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली.

13. 24 मार्च 2021: राजस्थान के माउंट आबू में एसीबी कार्रवाई की भनक लगते ही तहसीलदार ने जलाए नोट
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली ने 24 मार्च 2021 को सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में भांवरी वृत्त में कार्यरत रेवेन्यू इंस्पेक्टर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया लेकिन रेवन्यू इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद पूरा घटनाक्रम नाटकीय अंदाज में बदल गया. पकड़े जाने के बाद आरआई ने स्वीकार किया कि रिश्वत की ये राशि उसने पिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन के लिए थी. जैसे ही एसीबी टीम तहसीलदार कल्पेश जैन के घर पहुंची तो एसीबी कार्रवाई की भनक लगते ही तहसीलदार कल्पेश जैन ने खुद को घर में बंद कर वहां रखे नोटों को जलाना शुरू कर दिया. घटना के बाद एसीबी ने पिंडवाड़ा पुलिस को भी सूचना दी. एसीबी टीम तहसीलदार के घर में घुसने के लिए मशक्कत करती रही. इस दौरान आरोपी तहसीलदार घर में गैस चुल्हे पर नोटों की गड्डियां जलाता रहा. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिर कटर की सहायता से दरवाजा तोड़कर एसीबी टीम घर में घुसी. जांच में सामने आया कि एसीबी कार्रवाई की भनक लगने के बाद पिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन करीब 15 से 20 लाख रुपये आग के हवाले कर चुका था.

14. 5 अप्रैल 2021: जोधपुर जिले की फलौदी जेल से 16 कैदी फरार
राजस्थान के जोधपुर जिले की फलौदी जेल से 5 अप्रैल को 16 कैदी फरार होने से हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन की ओर से तुरंत जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को इस घटना की जानकारी दी गई. जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद फलौदी के विभिन्न रास्तों पर सदन नाकेबंदी की गई. बताया गया कि फलोदी जेल की महिला सुरक्षा प्रहरी की आंखों में मिर्च डालकर यह कैदी फरार हो गए थे. जब शोर-शराबा हुआ तो जेल कर्मियों ने जाकर देखा तो सब्जी बिखरी हुई थी और महिला प्रहरी तड़पकर चिल्ला रही थी. कैदियों की फरारी की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आए. सीसीटीवी फुटेज में 16 कैदी एक-एक कर जेल से फरार होते दिखाई दिए और कुछ दूर खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ निकल गए. घटना के बाद डीजी जेलर ने चार कार्मिकों को निलंबित कर जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि जेल से फरारी का प्लान सुनियोजित तरीके से पहले तैयार किया हुआ था, जिसे पूरे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था.

15. 22 अप्रैल 2021: बाड़मेर में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात तस्कर कमलेश की मौत
राजस्थान के बाड़मेर में 22 अप्रैल को देर रात पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात तस्कर कमलेश (Kamlesh Prajapat) की गोली लगने से मौत हो गई. पाली पुलिस अधीक्षक की ओर से सांडेराव के वांछित मुलजिम कमलेश के बाड़मेर में होने की सूचना मिली थी. सूचना को पुख्ता करते हुए पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह आढ़ा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता उसके घर की घेराव के लिए पहुंचा था. पुलिस ने कमलेश को सरेंडर करने के लिए कहा तो कमलेश ने गेट को तोड़कर गाड़ी को भगाने का प्रयास किया. इस दौरान अचानक कमलेश ने पुलिस कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, बचाव के लिए कमांडो दिनेश ने 3 राउंड फायर किए जिसमें कमलेश के गोली लगने से मौत हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कमलेश के पास हथियारों का जखीरा, लाखों रुपये की नगदी, मादक पदार्थ और 11 लग्जरी कारों का काफिला बरामद किया.

16. 27 मई 2021: बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर देर रात को अज्ञात बदमाशों ने हमला किया
27 मई को भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) पर देर रात को अज्ञात बदमाशों ने हमला किया, उस समय सांसद रंजीता कोली भरतपुर जिला मुख्यालय पर स्थित आरबीएम अस्पताल का निरीक्षण करके वापस अपने घर वैर लौट रही थीं. इसी दौरान धरसोनी गांव के करीब आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए. उन्होंने सांसद रंजीता कोली की चलती गाड़ी पर सरिए और पत्थरों से हमला कर दिया. हालात देखकर निजी सचिव ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को समीप ही स्थित धरसोनी गांव के अंदर घुसा दिया. इससे सांसद बाल-बाल बच गईं. घटना के बाद ग्रामीणों के इकट्ठा होने से बदमाश भाग गए. सांसद के निजी सचिव ने पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी. सांसद को तुरंत आरबीएम अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल होने को लेकर राजस्थान की कांग्रेस पर खूब निशाना साधा.

17. 28 मई 2021: दिन दहाड़े डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या

28 मई को भरतपुर में दिन दहाड़े डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस समय की गई जब डॉ. सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ.सीमा गुप्ता कार से जा रहे थे. निंदा गेट इलाके में बाइक से पहुंचे दो युवकों ने कार के सामने बाइक लगाकर डॉक्टर और उनकी पत्नी को गोली मार दी. अचानक हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस जांच में सामने आया कि डॉक्टर दंपति की हत्या पुराने विवाद का बदला लेने की नियत से की गई थी.

18. 7 जून 2021: 23 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार
एक पार्टी के बाद घर लौट रही 23 वर्षीय एक लड़की को दो आरोपियों ने रास्ते में रोका, जिन्होंने उसके साथ बलात्कार (Raped) किया. भांकरोटा पुलिस स्टेशन पहुंचने में उसे कुछ मदद मिली, जहां उसने अपनी आपबीती सुनाई.

19. 26 अगस्त 2021: 64 वर्षीय परियोजना सलाहकार की गोली मारकर हत्या
वैशाली नगर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के सलाहकार के 64 वर्षीय परियोजना सलाहकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राजिंदर कुमार चावला गुड़गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने हरियाणा की एक निर्माण कंपनी के प्रबंध निदेशक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

20. 21 सितंबर 2021: हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की बनी पार्क में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या 
हिस्ट्रीशीटर अजय यादव (42) की बनी पार्क में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और पाया कि उनकी कार में हर पल को ट्रैक करने के लिए एक जीपीएस डिवाइस लगाया गया था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि यादव काफी बड़े हो गए हैं और उन्हें धमकाया जा रहा है.

21. 26 सितंबर 2021: आरईईटी धोखाधड़ी रैकेट का खुलासा
राजस्थान पुलिस ने सवाई माधोपुर में एक आरईईटी धोखाधड़ी रैकेट का (REET fraud racket) खुलासा किया, जहां परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र कथित तौर पर कुछ उम्मीदवारों तक पहुंच गया था. एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन पुलिस अभी तक पुष्टि नहीं कर पाई है कि पहले पेपर किसने और कैसे प्राप्त किया.

22. 25 सितंबर 2021: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को नई दिल्ली की तिहाड़ जेल से जयपुर लाया गया
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को नई दिल्ली की तिहाड़ जेल से जयपुर लाया गया, जब शहर में उसके गुर्गे ने एक बिल्डर को धमकी दी थी.

23. नवंबर 2021: 2 करोड़ रुपये के आभूषण और 95,000 रुपये नकद के साथ फरार 
एक कुख्यात गहना चोर, शहर के एक प्रमुख होटल में सेंधमारी और 2 करोड़ रुपये के आभूषण और 95,000 रुपये नकद के साथ फरार हो गया. पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान गुजरात के मूल निवासी जयेश रावजी सेजपाल के रूप में हुई, जिसने देश के कई पांच सितारा होटलों में इसी तरह की डकैती की थी.

Trending news