Rajasthan News: कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पिछले दिनों पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड के 460 पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने अपनी मांग तेज कर दी है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पिछले दिनों पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड के 460 पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने अपनी मांग तेज कर दी है. पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर भर्ती में दो गुना सफल अभ्यर्थियों ने अब हर मंत्री और विधायक को ज्ञापन सौंपना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री से लेकर कई मंत्री और विधायकों से पदों की संख्या बढ़ाने की गुहार लगाई गई है.
गौरतलब है पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड पर सरकार की ओर से 460 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसकी परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से किया गया था, जबकि अगर वर्तमान में पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड के खाली पदों की बात की जाए तो इनकी संख्या करीब 1 हजार से ज्यादा है, ऐसे में पदों की संख्या 500 और बढ़ाने की मांग की जा रही है.
साथ ही दो गुना अभ्यर्थियों में चयनित सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि 'सरकार की ओर से पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड के 460 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जबकि स्कूलों में करीब 1 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं, जिसके चलते इस भर्ती का ज्यादा लाभ अभ्यर्थियों को नहीं मिल पाएगा. इसलिए सरकार से निवेदन है की भर्ती में 500 पद और बढ़ाए जाएं.'
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली