Rajasthan Election 2023: राजस्थान में निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज, हो रहीं EVM और VVPAT की कमीशनिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1962809

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज, हो रहीं EVM और VVPAT की कमीशनिंग

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज हो गई हैं, जिसके चलते आज  52 हजार 139 मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम को तैयार किया जा रहा हैं. 

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज, हो रहीं EVM और VVPAT की कमीशनिंग

Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. 25 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए एम-3 ईवीएम बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के रेंडमाइजेशन के बाद कमिश्निंग का काम शुरू हो गया हैं. पहली बार टीवी मॉनिटर के माध्यम से अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधियों को सिंबल लोडिंग की प्रकिया को देखने की सुविधा दी गई है. प्रदेशभर में 52 हजार 139 मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम को तैयार किया जा रहा हैं. 

प्रदेश में एक चरण में 25 नवंबर को वोटिंग होगी. 25 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए एम-3 ईवीएम बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के रेंडमाइजेशन के बाद कमिश्निंग का काम शुरू हो गया हैं. निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मतदान के लिए राज्य में दो लाख से अधिक मशीनों का उपयोग चुनाव प्रक्रिया में होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने राजस्थान कॉलेज में चल रहीं ईवीएम और वीवीपैट की कमिश्निंग के काम का निरीक्षण किया. गुप्ता ने हर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम और वीवीपैट की कमिश्निंग के काम को लेकर जानकारी ली. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election 2023: राहुल के बाद प्रियंका गांधी पहुंचेगी राजस्थान, सागवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में होगी सभा

उन्होने कहा कि जल्दबाजी में कोई काम गलत नहीं होना चाहिए. उन्होंने बताया की राजस्थान में प्रदेश में 9 विधानसभा सीट ऐसी है, जिसमें 15 से ज्यादा प्रत्याशी हैं. इन विधानसभा सीटों पर मतदान केंद्रों में दो ईवीएम (बैलेट यूनिट) मशीन लगेगी. इसके अलावा 191 विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के साथ एक-एक ही बैलेट यूनिट लगेगी. ईवीएम और वीवीपैट की कमिश्निंग के दौरान सभी मतदान केंद्रों में जाने वाली ईवीएम में बैलेट पेपर लगाने की प्रक्रिया के साथ वीवीपैट मशीन में पेपर रोल लगाया जा रहा हैं. 

बैटरी इन्स्टॉल करके वीवीपैट में सिंबल लोडिंग बेल के इंजीनियर द्वारा की जा रही हैं. इसके साथ ही ईवीएम नंबर, बीयू, सीयू नंबर, उनके बैटरी नंबर, वीवीपैट नंबर, रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे हैं. सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखकर सीलिंग करने की कार्रवाई की गई. सीईओ प्रवीण गुप्ता ने बताया की 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए लगभग 2 लाख ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ईवीएम और वीवीपैट की कमिश्निंग के बाद प्रत्येक ईवीएम और वीवीपीएटी में नोटा (NOTA) सहित प्रत्येक उम्मीदवार के लिए एक वोट देकर मॉक पोल किया जाता है. इसके अतिरिक्त रेंडम रूप से चुने गए पांच प्रतिशत ईवीएम और वीवीपैट पर 1000 वोट डालकर मॉक पोल किया जाता है. इनके इलेक्ट्रॉनिक परिणाम का मिलान भी वीवीपैट के पेपर स्लिप से किया जाता है. मतदान के दिन वास्तविक मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉक पोल किया जाता है. इस दौरान नोटा सहित प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए एक वोट डालकर कम से कम 50 वोट के साथ मॉक पोल किया जाता है. कंट्रोल यूनिट पर प्राप्त मॉक पोल के परिणाम का मिलान वीवीपैट से प्रिंट की गई पर्ची के साथ कर एक प्रमाण पत्र पीठासीन अधिकारी द्वारा तैयार किया जाता है. मॉक पोल के तुरंत बाद कंट्रोल यूनिट का क्लियर बटन दबाकर मॉक पोल का डॉटा डिलीट किया जाता है. साथ ही मॉक पोल की वीवीपीएटी पेपर स्लिप को कंपार्टमेंट से निकाल कर काले रंग के लिफाफे में भरकर सील किया जाता है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election 2023: कांग्रेस सरकार को 25 नवंबर को घर बैठना है- जेपी नड्डा

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 4,691 मतदान मतदान केन्द्रों पर 6420 बैलेट यूनिट, 5623 कंट्रोल यूनिट और 6089 वीवीपैट मशीनों से मतदान होगा. मतदान के लिए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट को तैयार करने का काम किया जा रहा है. सांगानेर में 16 और झोटवाड़ा में 18 प्रत्याशी होने से प्रत्येक मतदान केन्द्रों के लिए दो-दो बैलेट यूनिट आवंटित की गई है. सांगानेर में 16 प्रत्याशी होने के कारण नोटा के लिए अलग से 304 पोलिंग बूथों पर एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाई जाएगी. इसी प्रकार झोटवाड़ा में 18 प्रत्याशी होने के कारण 360 पोलिंग बूथों पर अलग से एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाई जाएगी. वहीं, सभी मतदान केन्द्रों के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट और 30 प्रतिशत वीवीपैट मशीन आरक्षित की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि रामगढ़ रोड के जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी से कोटपूतली, जमवामरागढ, शाहपुरा, हवामहल, विराटनगर और बस्सी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम और वीवीपैट की कमिश्निंग की जा रही हैं. 

इसी तरह भवानी निकेतन कॉलेज से चौमूं, आमेर, विद्याधर नगर, किशनपोल, झोटवाड़ा, फुलेरा सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम और वीवीपैट की कमिश्निंग की जा रही है. वहीं, राजस्थान कॉलेज में दूदू, बगरू, सांगानेर, आदर्श नगर, चाकसू, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम और वीवीपैट की कमिश्निंग की जा रही है. इन्हीं तीन सेंटर्स रामगढ़ रोड के जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी, भवानी निकेतन कॉलेज और राजस्थान कॉलेज से 24 नवंबर को दो पारियों में पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा. 

बहरहाल, मतदान की तारीख नजदीक है. प्रत्याशी हर वोटर की चौखट पर पहुंच रहा है. वहीं, निर्वाचन विभाग भी हर स्तर पर इस बार पोलिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. 25 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक राजस्थान के 5.29 करोड़ मतदाता 1,875 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम पर बटन दबाकर करेंगे. 

Trending news