Gold-Silver Price Today: शादियों के सीजन में सोने-चांदी लेने का मिला सुनहरा मौका, अचानक रेट में आया बड़ा बदलाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1473399

Gold-Silver Price Today: शादियों के सीजन में सोने-चांदी लेने का मिला सुनहरा मौका, अचानक रेट में आया बड़ा बदलाव

Gold-Silver Price Update: शादी-विवाह के सीजन में सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि फिलहाल लोगों के पास सोना करीब 2300 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 14200 प्रति किलो से भी सस्ता खरीदने का बढ़ियां मौका है..

सोना-चांदी

Gold-Silver Price Today: शादी-विवाह समेत तमाम तरह के लगन के सीजन में लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं. भारत की अर्थव्यवस्था में सोने और चांदी का बहुत बड़ा योगदान माना जाता है, इसलिए सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव को प्रतिदिन जारी किया जाता है.  भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी की खरीद बिक्री के लिए, सोना चांदी के भाव को इंडियन बुलियन ज्वेलरी एसोसिएशन द्वारा जारी किया जाता है. इसी बीच अगर आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है.

सोना और चांदी कीमतों में आज रिकॉर्ड गिरावट रही. अंतराष्ट्रीय बाजार में मंदी का असर कीमती धातुओं पर रहा. बाजार मांग में कमजोरी से सभी सेगमेंट में सोना सस्ता रहा. चांदी की औद्योगिक मांग में कमजोरी से कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट रही. कारोबारी सप्ताह के पहले दूसरे कीमती धातुओं में गिरावट रही. वैवाहिक खरीदी जारी रहने से घरेलू बाजार में खरीददारी का दौर जारी रहा. बता दें कि सोमवार की रात सोना 198 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 1330 रुपए प्रति किलो की दर से बढ़त दर्ज की गई थी. इसके साथ ही सोमवार को सोना करीब 54000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 65800 रुपए प्रति किलो के स्तर बंद हुई. फिलहाल लोगों के पास सोना करीब 2300 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 14200 प्रति किलो से भी सस्ता खरीदने का बढ़ियां मौका है. 

कल की तेजी के बाद आज सोना-चांदी में मंदा

सोना कीमतों में 400 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा
चांदी कीमतों में 1600 रुपये प्रति किलो की गिरावट
सोना 24 कैरेट 54,850 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 52,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 45,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 36,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर
66 हजार 200 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

आपको बता दें कि जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 54 हजार 850 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 54, 850 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 52,000 रुपए, सोना 18 कैरेट 45,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में गिरावट देखी गई. कीमतें आज 66 हजार 200 रुपए प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में 1600 रुपए प्रति किलो की बड़ी गिरावट रही.

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना 198 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़त के 53656 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 475 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर होकर 53656 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई. चांदी 1330 रुपे की बढ़त के साथ 65764 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 1131 रुपए प्रति किलो की बढ़त के साथ 64434 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

साथ ही इस तरह  24 करेट वाला सोना 198 महंगा होकर 53854 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 197 रुपया महंगा होकर 53638 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 181 रुपया महंगा होकर 49330 रुपए, 18 कैरेट वाला महंगा 149 रुपया महंगा होकर 40391 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 116 रुपए महंगा होकर 31505 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें

Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?

 

 

 

Trending news