Rajasthan: राजस्थान में फर्मों की लापरवाही जल जीवन मिशन पर भारी पड रही है.देरी और लेटलतीफी के कारण 1691 करोड के प्रोजेक्ट अब तक पूरे नहीं हुए.जबकि इन परियोजनाओं को अब तक पूरा हो जाना था,लेकिन हैरानी की बात ये है कि 50 प्रतिशत भी काम पूरे नहीं हो पाए.
Trending Photos
Rajasthan: राजस्थान में फर्मों की लापरवाही जल जीवन मिशन पर भारी चूक दिख रही है. जल जीवन मिशन में फिसड्डी फर्मों की लापरवाही राजस्थान की गांव-ढांणियों में पानी पिलाने के सपनों पर भारी पड रही है.प्रदेश के 13 जिलों में 1691 करोड़ के 20 प्रोजेक्ट्स में फर्में फिसड्डी साबित हो रही है.मेजर प्रोजेक्ट्स के साथ साथ ओटीएमपी के 165 करोड के प्रोजेक्ट्स में देरी हो गई है.
चौकाने वाली बात ये है कि अधिकतर प्रोजेक्ट्स डेड लाइन भी पूरी हो चुकी है या फिर मई में पूरी होगी.लेकिन फर्मों ने 50 प्रतिशत भी प्रोजेक्ट्स को पूरा नहीं किया.अब कही ऐसा ना हो कि कहीं, फिसड्डी फर्मों को रेड लिस्ट में शामिल कर 3 साल के लिए डिबार किया जाए?
मेजर प्रोजेक्ट्स में मेजर लापरवाही,50 % भी प्रोग्रेस नहीं-
जिला फर्म का नाम लागत डेडलाइन कितना हुआ
नागौर देवेंद्र कंस्ट्रक्शन 58 करोड 23 अप्रैल 33 %
जोधपुर जियोमिलर एंड कंपनी 52 करोड़ 4 फरवरी 28%
धौलपुर जीसीकेसी प्रोजेक्ट्स 78 करोड़ मई,2023 26%
नागौर जुबेरी इंजीनियरिंग 128 करोड़ 23 फरवरी 36%
नागौर लाहोटी बिल्डकॉन 139करोड़ सितंबर,2023 43%
झालवाड़ जीसीकेसी प्रोजेक्ट्स 103 करोड 19मई,2023 30%
कोटा जुबेरी इंजीनियरिंग 73 करोड 19मई,2023 35%
भीलवाड़ा आईएचपी कंपनी 106 करोड़ 25 मई 41%
जोधपुर जियोमिलर कंपनी 51 करोड़ 17फरवरी 26%
भीलवाड़ा वीपीआरपीएल 126करोड 12मई 37%
ओटीएमपी प्रोजेक्ट्स में देरी पर देरी-
मेजर प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ ओटीएमपी में भी देरी हो रही है.ओटीएमपी के 165 करोड के प्रोजेक्ट अब तक पूरे नहीं हुए.डारा इंजीनियरिंग इंफ्रा 43.07 करोड़ की लागत काम कर रही है,6 अप्रैल तक ये प्रोजेक्ट पूरा होना था,लेकिन अब तक 30% काम पूरा हुआ है.
इसके अलावा भरतपुर में डारा इंजीनियरिंग 29.22 करोड़ के प्रोजेक्ट में 12%काम पूरे हुए,जबकि ये काम 23 जून तक ही पूरा होना है.वहीं एलएनए इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के 22.79 करोड की परियोजना को पिछले साल अक्टूबर तक पूरा होना था,लेकिन अब तक 50 % काम पूरा हुआ है.
पिछले साल की डेडलाइन थी,अब तक प्रोजेक्ट पूरा नहीं
सवाई मोधापुर में एलएनए इंफ्रा का 11.85 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला था,लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है.शिवभंडार कंस्ट्रक्शन कंपनी की 14.68 करोड लागत के प्रोजेक्ट में 44% कार्य हुए है.जबकि 8 दिसंबर 2022 को ही प्रोजेक्ट को पूरा होना था.हनुमानगढ में जीआरजी इंफ्रा को 16.23 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट को 8 दिसंबर तक पूरा करना था,लेकिन अब तक 33 % काम हुआ है.
भिरानी में जीआरजी इंफ्रा को 16.57 करोड के काम को 18 दिसंबर 2022 तक काम पूरा करना था,लेकि अब तक 57% काम हुए है.वहीं हनुमानगढ में शिवभंडार कंस्ट्रक्शन के 10.63 करोड़ के प्रोजेक्ट्स में 36% ही काम हुए.जबकि पिछले साल 22 दिसंबर को प्रोजेक्ट पूरा करना था.ये सभी फर्में जल जीवन मिशन के सपने पर पानी फेर रही हैं.
ये भी पढ़ें- CP जोशी अचानक मिलने पहुंचे सचिन पायलट, कहा- ये अनौपचारिक मुलाकात है...