Rajasthan News: राजस्थान में कुछ फिटनेस सेंटर्स पॉलिसी तोड़कर धड़ल्ले से वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र बना रहे हैं. 40 से ज्यादा फिटनेस केन्द्रों पर कार्रवाई हो चुकी है लेकिन फिर भी गड़बड़ियां हो रही हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में निजी फिटनेस जांच केन्द्र परिवहन विभाग के नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं. फिटनेस केन्द्रों को बार-बार निलंबित करने के बावजूद भी इनकी गड़बड़ियां नहीं रुक रही हैं. निजी फिटनेस जांच केन्द्र मनमर्जी से फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं.
विभाग पिछले एक साल में 40 से ज्यादा फिटनेस केन्द्रों पर कार्रवाई कर चुका है, फिर भी गड़बड़ियां थमने का नाम नहीं ले रही.
बीते 20 दिसंबर को भांकरोटा गैस टैंकर अग्निकांड ने पूरे राजस्थान को हिलाकर रख दिया. इसके बाद लगातार सड़क सुरक्षा की बात हो रही है. इसके लिए 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह भी मनाया जा रहा है. जिसके तहत प्रदेशभर में परिवहन विभाग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.
वर्तमान में अनफिट, पुराने और खटारा वाहनों को बगैर जांचे फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के मामले बढ़े हैं. जयपुर के दोनों RTO द्वारा ऐसे वाहनों की फिटनेस रद्द करने की कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर फिटनेस केन्द्रों की मनमर्जियों पर रोक क्यों नहीं लग पा रही है ?
ऐसा नहीं है कि परिवहन विभाग गड़बड़ी करने वाले फिटनेस केन्द्रों पर कार्रवाई नहीं कर रहा हो. बीते एक साल में परिवहन विभाग ने 40 से अधिक निजी फिटनेस केन्द्रों को निलंबित किया है. फिटनेस केन्द्रों की प्रतिभूति राशि जब्त करने के मामले भी जोड़ें तो यह संख्या 50 से अधिक है, लेकिन इसके बावजूद फिटनेस केन्द्रों पर बगैर वाहन आए फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के मामले बढ़े हैं.
15 जनवरी को एक साथ 10 फिटनेस सेंटर किए गए थे निलंबित |
6 फरवरी को चित्तौड़गढ़ के मीरा, नवकार और अरावली फिटनेस सेंटर 3 माह के लिए निलंबित |
8 मार्च को जयपुर व्हीकल, स्पीडलाइन सहित कुल 4 फिटनेस केन्द्र निलंबित |
15 मार्च को श्री बालाजी फिटनेस सेंटर पाली, हिन्दुस्तान ऑटोमोबाइल सीकर और.. |
..शाहपुरा भीलवाड़ा फिटनेस सेंटर को 1 माह के लिए किया निलंबित |
29 अप्रैल को जालौर का जालौर फिटनेस सेंटर 1 माह के लिए निलंबित |
21 मई को दौसा का अरिहंत फिटनेस सेंटर 3 माह के लिए निलंबित |
1 जून को नागौर का मीरा फिटनेस सेंटर 1 माह के लिए निलंबित |
20 जून को दौसा का शिवकृपा फिटनेस सेंटर 3 माह के लिए निलंबित |
फिटनेस केन्द्रों की मनमर्जी की हद यह है कि कुछ फिटनेस केन्द्र संचालक एक महीने में 1200 से 1500 तक फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं, जबकि फिटनेस केन्द्रों की फिजा 2018 पॉलिसी के मानकों के हिसाब से फिटनेस की जाए तो एक फिटनेस केन्द्र से रोजाना अधिकतम 20 वाहनों के प्रमाण पत्र ही बनाए जा सकते हैं.
आदिनाथ फिटनेस सेंटर कोटा ने बना दिए 1172 वाहनों के प्रमाण पत्र |
बाड़मेर के पार्श्वनाथ फिटनेस सेंटर ने बना दिए 967 वाहनों के प्रमाण पत्र |
भीलवाड़ा के श्री बालाजी फिटनेस सेंटर ने बना दिए 924 प्रमाण पत्र |
महालक्ष्मी फिटनेस सेंटर अजमेर ने 876 वाहनों के प्रमाण पत्र बनाए |
धौलपुर फिटनेस सेंटर धौलपुर ने जारी किए 830 वाहनों के प्रमाण पत्र |
ओम फिटनेस एंड सर्विस सेंटर, जोधपुर ने 739 वाहनों की फिटनेस जारी की |
नवकार श्री फिटनेस टेस्टिंग सेंटर चित्तौड़गढ़ ने 721 वाहनों की फिटनेस बनाई |
यानी एक महीने में 600 से ज्यादा वाहनों की फिटनेस करना लगभग असंभव है, लेकिन फिजा 2018 पॉलिसी के नियमों को ताक पर रखकर निजी फिटनेस सेंटर संचालक धड़ल्ले से 600 से अधिक फिटनेस प्रमाण पत्र बना रहे हैं. इतनी अधिक संख्या में फिटनेस बनाना यह अपने आप में साबित करने के लिए काफी है कि बगैर वाहन आए और बिना जांच ही फिटनेस बनाई जा रही है.
1 जुलाई को कोटपूतली के इनफिनिटी, तिरुपति 3-3 माह के लिए निलंबित |
5 जुलाई को शाहपुरा जयपुर का महावीर जैन फिटनेस सेंटर 3 माह के लिए निलंबित |
11 जुलाई को सीकर का शशांक ऑटोमोबाइल सेंटर 2 माह के लिए निलंबित |
16 जुलाई को सवाईमाधोपुर का A&L फिटनेस सेंटर 3 माह के लिए निलंबित |
13 अगस्त को चित्तौड़गढ़ का नवकार फिटनेस सेंटर 3 माह के लिए निलंबित |
14 अगस्त को महादेव फिटनेस सेंटर भीलवाड़ा 1 माह के लिए निलंबित |
20 अगस्त को टोंक फिटनेस सेंटर 3 माह के लिए निलंबित |
20 सितंबर को प्रेक्षा फिटनेस सेंटर, पीपाड़ सिटी जोधपुर 3 माह के लिए निलंबित |
23 नवंबर को नंदन अजमेर, जालौर और श्री बालाजी पाली 6 माह के लिए निलंबित |
27 दिसंबर को बाड़मेर का पार्श्वनाथ फिटनेस सेंटर 6 माह के लिए निलंबित |