Rajasthan- विजन 2030 के जरिए राजस्थान को अग्रणी बनाने के लिए स्टेक हॉल्डर्स ने दिए सुझाव, आपदा प्रबंधन को ऐसे करे और मजबूत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1859073

Rajasthan- विजन 2030 के जरिए राजस्थान को अग्रणी बनाने के लिए स्टेक हॉल्डर्स ने दिए सुझाव, आपदा प्रबंधन को ऐसे करे और मजबूत

Rajasthan News: मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मिशन-2030 की मुहिम चलाई है. पीसी किशन ने कहा कि विजन दस्तावेज 2030 बनाने के लिए स्टेक हॉल्डर्स के सुझावों की भूमिका महत्वपूर्ण है.

Mission 2030

Rajasthan News: मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मिशन-2030 की मुहिम चलाई है. इसी कड़ी में आपदा प्रबंधन सचिव पीसी किशन की अध्यक्षता में सचिवालय में स्टेक हॉल्डर्स से परामर्श कर सुझाव लिए गए.

बैठक में आपदा प्रबंधन के संबंध में स्टेक होल्डर्स से विचार-विमर्श किया गया और उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई. पीसी किशन ने कहा कि विजन दस्तावेज 2030 बनाने के लिए स्टेक हॉल्डर्स के सुझावों की भूमिका महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि प्राप्त सुझावों का विभाग के विजन डॉक्यूमेंट में समावेश किया जाएगा..बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश के युवाओं और बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के लिए स्कूल और कॉलेज स्तर पर आपदा प्रबंधन को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए.

प्रदेश में अब तक 4 हजार 700 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़, सुखा, पाला, शीतलहर, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली जैसी आपदाओं के दौरान विभाग  के जरिए तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है.

गौरतलब हैं प्रदेश में राजस्थान - मिशन 2030 अभियान 30 सितम्बर 2023 तक चलाया जा रहा है.मिशन 2030 के तहत एक करोड़ से भी अधिक प्रदेशवासियों से सुझाव लिए जा रहे हैं. राज्य सरकार इन सभी सुझावों को समाहित कर राज्य का विज़न दस्तावेज 2030 जारी करेगी.बैठक में आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारीगण सहित प्रदेश के प्रबुद्धजन, विषय विशेषज्ञ, हितधारक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

चेंजिंग रूम में लगा हो सकता है गुप्त कैमरा,इस आसान तरीके से करें चेक

शरीर कहीं से भी जल जाए तो तुरंत करें ये काम, नहीं पड़ेगा फफोला

राजस्थान में कांग्रेस को झटका, चुनावों से ऐन पहले 12 लोगों ने छोड़ा साथ, बीजेपी में शामिल

राजस्थान के इस दंबग SP की सीएम अशोक गहलोत ने थपथपाई पीठ, जानिए ऐसा क्या किया कमाल

 

Trending news