Rajasthan Assembly By Election 2024 : राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव 13 नवबंर को होगा. इस बीच बीजेपी ने 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. दौसा विधानसभा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा ( Kirori Lal Meena) के भाई जनमोहन मीणा को टिकट मिल ही गया. ये वहीं जगमोहन मीणा है जिनको पार्टी ने पहले भी टिकट देने से मना कर दिया था. परिणाम किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के रूप में सामने आया, जो आज तक स्वीकार नहीं हुआ.
Trending Photos
Rajasthan Assembly By Election 2024 : राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव 13 नवबंर को होगा. इस बीच बीजेपी ने 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. दौसा विधानसभा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा ( Kirori Lal Meena) के भाई जनमोहन मीणा को टिकट मिल ही गया. ये वहीं जगमोहन मीणा है जिनको पार्टी ने पहले भी टिकट देने से मना कर दिया था. परिणाम किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के रूप में सामने आया, जो आज तक स्वीकार नहीं हुआ.
इस बीच कई बार किरोड़ी लाल मीणा को दिल्ली से बुलावा आया और कुछ दिन पहले ही प्रदेश प्रभारी से किरोड़ी लाल मीणा की मुलाकात के बाद ,ये कयास थे कि इस बार जगमोहन मीणा को टिकट मिल सकता है. खैर अब कुछ दिनों में किरोड़ी लाल मीणा भी इस्तीफा वापस ले लें तो हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए.
मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो वायरल है. पोस्ट में लिखा है कि मंत्री जी की भवानी जाग गई मतलब..अब मंत्री जी, मंत्री ही रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से किरोड़ी लाल मीणा पर तंज कसा कि विरोध और इस्तीफा भी एक कला, भाई का टिकट था असली मसला.
आपको बता दें कि बीजेपी ने दौसा विधानसभा के उपचुनाव को लेकर किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को लंबे इंतजार के बाद टिकट दे दिया. ये वो टिकट है जिसको लेकर सालों से संघर्ष किरोड़ी कर रहे थे. लोकसभा चुनाव में भी किरोड़ी लाल मीणा ने अपने भाई को टिकट दिलाने के लिए पूरा जोर लगा दिया था. हालांकि इसी सीट पर पूर्व सांसद जसकौर मीणा की बेटी भी कतार में थी.
लेकिन बीजेपी ने तीसरे उम्मीदवार कन्हैयालाल मीणा को टिकट दे दिया था. जिससे किरोड़ी लाल मीणा नाराज थे. और आखिरकार लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की बात कह कर, किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया था. जिसे आज तक स्वीकार नहीं किया गया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!