Rajasthan News: भाई-बहन के बीच विश्वास और स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन अब नजदीक है,रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए इस बार ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल है. दरअसल लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों में पहले से वेटिंग चल रही है. वहीं, नजदीकी शहरों की ट्रेनों में भी इस बार सीट उपलब्ध नहीं है.
Trending Photos
Rajasthan News: राखी पर ट्रेनों में सीट को लेकर पेंच फसने वाला है, 30 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार से पहले ट्रेनें इस बार अभी से फुल हो गई है. जयपुर जंक्शन पर टिकट बुकिंग के लिए पहुंच रहे यात्रियों को ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग देखने को मिल रही है.
दरअसल त्योहारों के मौके पर हर वर्ष ही ट्रेनों में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची रहती है. दिवाली और होली के मौके पर ट्रेनों में भारी भीड़ होना तो आम बात है,लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर भी कमोबेश यही नजारा देखने को मिल रहा है.
रक्षाबंधन पर जयपुर से संचालित होने वाली विभिन्न शहरों की ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची देखने को मिल रही है. केवल स्लीपर क्लास ही नहीं,बल्कि थर्ड एसी,सेकंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास में भी यात्रियों को प्रतीक्षा सूची दिख रही है. दरअसल रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए इंतजाम भी शुरू किए हैं. 32 जोड़ी ट्रेनों में 59 कोच बढ़ाए गए हैं.
रेलवे प्रशासन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाकर प्रयास कर रहा है कि सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध कराई जा सके. लेकिन यात्रियों की संख्या इतनी अधिक है कि रेलवे प्रशासन के ये इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं.
- 14854 मरुधर एक्सप्रेस में स्लीपर में 115, थर्ड एसी में 23, सेकंड एसी में 7 वेटिंग
- 19401 अहमदाबाद-लखनऊ में स्लीपर में रिग्रेट, थर्ड एसी में 13, सेकंड एसी में 7 वेटिंग
- 19615 कविगुरू एक्सप्रेस में स्लीपर में 60, थर्ड एसी में 20, सेकंड एसी में 10 वेटिंग
- 15716 गरीबनवाज एक्सप्रेस में स्लीपर में 68, थर्ड एसी में 16, फर्स्ट एसी में 1 वेटिंग
- 22308 बीकानेर-हावड़ा में स्लीपर में 46, थर्ड एसी इकोनॉमी में 6, थर्ड एसी में 10 वेटिंग
- इसी ट्रेन में सेकंड एसी में 2, फर्स्ट एसी में 1 वेटिंग
- 12988 अजमेर-सियालदाह में स्लीपर में 72, थर्ड एसी में 29, सेकंड एसी में 5 वेटिंग
- 12316 अनन्या एक्सप्रेस में स्लीपर में 29, थर्ड एसी में 7 और सेकंड एसी में 4 वेटिंग
- 12466 रणथम्भौर एक्सप्रेस में स्लीपर में 28, थर्ड एसी में 8 वेटिंग
- 19338 दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस में स्लीपर में 37, थर्ड एसी में 20, सेकंड एसी में 8 वेटिंग
- 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक में स्लीपर में 33, थर्ड एसी में 4, सैकंड एसी में 6 वेटिंग
- 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी ट्रेन में स्लीपर में 30, थर्ड एसी में 22, सेकंड एसी में 9 वेटिंग
- 12316 अनन्या एक्सप्रेस में स्लीपर में 29, थर्ड एसी में 7, सेकंड एसी में 4 वेटिंग
- 19609 उदयपुर-योगनगरी ऋषिकेश में स्लीपर में 55, थर्ड एसी में 20, सेकंड एसी में 6 वेटिंग
- 19031 योगा एक्सप्रेस में स्लीपर में 57, थर्ड एसी में 26, सेकंड एसी में 10 वेटिंग
- 12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा में स्लीपर में 46, थर्ड एसी में 23, सेकंड एसी में 7 वेटिंग
- 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी में स्लीपर में 33, थर्ड एसी में 23, सेकंड एसी में 6 वेटिंग
- 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णों देवी कटरा में स्लीपर में 13, थर्ड एसी में 1 वेटिंग
ट्रेनों में जितनी अधिक भीड़ है,फ्लाइट्स के लिए संख्या उतनी अधिक नहीं है, यही वजह है कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर फ्लाइट्स में काफी सीट खाली हैं. मुम्बई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली आदि शहरों के लिए हवाई किराए की दरें अपेक्षाकृत कम रखी गई हैं. दरअसल अभी एविएशन सेक्टर के लिए लीन सीजन चल रहा है. फ्लाइट्स में यात्रीभार की कमी के चलते एयरलाइंस ने किराये की दरें बढ़ाई नहीं हैं.
जयपुर से इन शहरों के जाने और आने के लिए हवाई किराया अपेक्षाकृत रूप से कम लग रहा है, वहीं, चंडीगढ़, देहरादून, लखनऊ, भोपाल, इंदौर आदि शहरों के लिए इक्का-दुक्का फ्लाइट उपलब्ध होने की वजह से किराया अधिक लग रहा है. इन शहरों के लिए फ्लाइट्स के विकल्प उपलब्ध नहीं होने से मनमर्जी का किराया वसूल किया जा रहा है.
- जयपुर से मुम्बई के लिए 28 अगस्त को 12 फ्लाइट, किराया 3272 रुपए
- जयपुर से इंदौर के लिए 28 अगस्त को एक फ्लाइट, किराया 4223 रुपए
- जयपुर से लखनऊ के लिए 28 अगस्त को एक फ्लाइट, किराया 5322 रुपए
- जयपुर से पुणे के लिए 28 अगस्त को 3 फ्लाइट, किराया 4195 रुपए
- जयपुर से कोलकाता के लिए 28 अगस्त को 3 फ्लाइट, 5846 रुपए
- जयपुर से हैदराबाद के लिए 28 अगस्त को 5 फ्लाइट, किराया 4742 रुपए
- जयपुर से बेंगलुरु के लिए 28 अगस्त को 5 फ्लाइट, किराया 6500 रुपए
कुलमिलाकर ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर यात्री हवाई सफर को विकल्प के रूप में देख सकते हैं.हालांकि ऐन वक्त पर एयरलाइंस हवाई किराए की दरों में और बढ़ोतरी कर सकती हैं,ऐसे में यात्री समय रहते यदि टिकट बुक करें तो उनके लिए आसानी रहेगी.
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें- Independence Day Speech In Hindi : आ रहा है उत्सव का 'महापर्व 15 अगस्त', स्पीच तैयार करने का ये है आसान तरीका