Rajasthan- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को लीजेंडरी आर्टिस्ट राजा रवि वर्मा की पेंटिंग लॉन्च कार्यक्रम में पीएम मोदी का गुणगान कर उनकी तारीफों के पुल बांधे. उन्हें जनजायक और भारतीयों की सोच समझने वाला नेता कहा.
Trending Photos
Jaipur News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदला है और भारतीयों की सोच बदली है, नहीं तो कुछ वर्ष पहले जो कुछ पश्चिम या बाहर से आता है, वही श्रेष्ठ है, हमने जब इस विचार के साथ आगे बढ़ाना शुरू किया तो हमारी मानसिकता उसी तरह की हो गई.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को लीजेंडरी आर्टिस्ट राजा रवि वर्मा की पेंटिंग लॉन्च कार्यक्रम में यह बात कही. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि ग्लोबल और लीजेंडरी आर्टिस्ट राजा रवि वर्मा, जिन्होंने हिंदुस्तान का नाम पूरे विश्व में रोशन किया. हम सब भारतीयों को ईश्वर और धर्म के साथ में जोड़ने की जो वर्तमान आवश्यकता थी, उसको पूरा किया. जो गैप था, उसको समाप्त किया. ऐसे राजा रवि वर्मा का 175वां जन्मवर्ष है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले वर्षों में गुलामी की मानसिकता के चलते हम लोगों ने अपनी वस्तुओं और अपनी विरासत पर गर्व करना बंद कर दिया था. जो कुछ भी पश्चिम या बाहर से आता है, वही श्रेष्ठ है, हमने जब इस विचार के साथ में आगे बढ़ाना शुरू किया तो हमारी मानसिकता इस तरह की हो गई. लेकिन, जिस तरह से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदला और भारतीयों की सोच बदली है, इस समय भारत की पहचान पूरे विश्व भर में बन गई है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: जयपुर में रिश्वत लेते मेयर के पति सुशील गुर्जर और दलाल को किया गिरफ्तार ! नोट गिनने के लिए मंगाई मशीन
राजा रवि वर्मा सामान्य आदमी नहीं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान का सामान्य आदमी नहीं जानता कि जिस राम दरबार की वो पूजा करता है, हनुमान जी, मां सरस्वती, मां दुर्गा, माखनचोर कृष्ण की जिस तरह से कल्पना करता है, उसका स्मरण करते ही उसके जहन में जो विषय आता है, वह जिस व्यक्ति की देन है, उसे शायद वो नहीं जानता, क्योंकि हमने अपनी विरासत पर, जिन लोगों ने यह विरासत बनाई थी, उनका सम्मान और स्मरण करना बंद कर दिया था. उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे बदलते हुए परिदृश्य में, बदलते हुए युग में जहां एक तरफ ऐसे लोगों को हम याद भी करने लगे हैं और अपनी विरासत को भी वापस संजीवनी देने की दिशा में काम करने लगे हैं. कार्यक्रम में राजा रवि वर्मा के केरल से आए वंशज रामा वर्मा भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ेंः Big Breaking- जयपुर - महापौर मुनेश गुर्जर के घर छापेमारी, 2 लाख की रिश्वत मांगने का है आरोप