राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है.
Trending Photos
Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. तेल कंपनियों ने आज 25 जनवरी 2023 के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं.लास्ट ट्रेडिंग सेशन में भी क्रूड (Crude) में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.
बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर तो डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है. उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 25 जनवरी को भी पेट्रोल और डीजल में कोई बदलाव नहीं किया है.
राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है.
पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है.
पिछले कई महीनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल को अपडेट कर दिया है और आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं और उसके बाद लोगों को पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव के बारे में पता चलता है. पेट्रोल, डीजल समेत अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगाए जाते है. सरकार की ओर से टैक्स दरें बढ़ाने की स्थिति में कंपनियां अक्सर उसका बोझ ग्राहकों पर डाल देती हैं. इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि होती है.
पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.
आप घर बैठे आसानी से पेट्रोल डीजल का रेट पता कर सकते है. आपको बस एक एसएमएस करना होगा. आप SMS के जरिए तेल की कीमतों को पता लगा सकते है. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS सेंड कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आप अपने शहर का रेट का पता लगा सकते हैं.