Rajasthan Politics: रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ इस मामले में FIR दर्ज, CID-CB को जांच सौंपी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2228369

Rajasthan Politics: रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ इस मामले में FIR दर्ज, CID-CB को जांच सौंपी

Rajasthan Politics: रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ एक मामले में FIR दर्ज की गई है. मामले की जांच CID-CB करेगी.

Ravindra Singh Bhati

Rajasthan Politics: बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. भाटी के अलावा उनके समर्थकों के खिलाफ भी बालोतरा पुलिस (Balotra) ने केस दर्ज किया है.

रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ पुलिस ने धारा 144 उल्लंघन, हाईवे जाम, राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. भाटी सहित उनके 23 समर्थकों के खिलाफ पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर ने नामजद रिपोर्ट पेश की है. इसमें उन्होंने IPC की धारा 283, 186, 188, 147 का जिक्र है. बता दें कि वर्तमान में रविंद्र सिंह भाटी शिव विधानसभा से विधायक हैं. इसी वजह से मामले की जांच CID-CB करेगी.

क्या था मामला

बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर 27 अप्रैल को बाड़मेर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान NH-12 जाम हो गया था. थोड़ी देर बाद वह और उनके समर्थक हाईवे से हटकर एक तरफ किनारे की साइड आ गए थे. रविंद्र सिंह भाटी इसलिए प्रदर्शन कर रहे थे क्योंकि मतदान दिवस के दिन उनके समर्थकों और एजेंटो के साथ मारपीट हुई थी. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग वह कर रहे थे. साथ ही उनकी पुलिस से मांग थी कि पुलिस ने उनके जो वाहन जब्त किए हैं उन्हें छोड़ा जाए.

पचपदरा थाना अधिकारी अमराराम खोखर की मान तो शनिवार को हुई घटना को लेकर पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही केस की जांच सीआईडी और सीबी को दी गई है.

इस मामले में पचपदरा थाने में रविंद्र सिंह भाटी, हिन्दू सिंह, ऋषभ दानी जैन, सौरभ सिंह, घनश्याम सिंह, नरपत सिंह, रहिशदान,राजेंद्र जैन,राणीदान, अमरसिंह, पीरसिंह,कपील खटीक, प्रकाश दान, महेश प्रजापत, माघु सिंह,सवाई सिंह, रामसिंह, मिलन सिह खारवाल, मगन सिंह, बन्टी राजपूत, विक्रम सिंह,जसू, राजू खारवाल, नेमीचंद, लक्ष्मण सिंह, त्रिलोक सैन, नितेश, दौलत सिंह, चिन्टु युगल सिंह, जेपी, राहुल सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया है. 4 घंटे के बाद एसपी ऑफिस के बाहर दिया गया धरना समाइश के बाद उन्होंने समाप्त किया.

Trending news