सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विस्तृत विवरण करते हुए एडवोकेट अमित छंगानी का कहना है कि "सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो आदेश दिया गया है, वह साफ तौर पर निर्धारित करता है कि फीस एक्ट 2016 के अनुपालन के बिना निजी स्कूल फीस वसूल नहीं कर पाएंगे.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश में पिछले डेढ़ साल से फीस पर फसाद (Fees Dispute) जारी है. फीस के मामले को लेकर प्रदेश के निजी स्कूल और अभिभावक आमने-सामने हैं. फीस पर फसाद के पहले पार्ट में ZEE Rajasthan ने बात की थी निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को फीस को लेकर प्रताड़ित करने की.
इसके साथ ही मार्कशीट और TC को लेकर किस प्रकार प्रताड़ित किया जा रहा है. आज फीस पर फसाद के दूसरे हिस्से में ZEE Rajasthan बात करेगा उन निजी स्कूलों की, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए फीस में मनचाही बढ़ोतरी की है.
यह भी पढे़ं- Fees नहीं दी तो Marksheet और TC नहीं मिलेगी, Online Class में बच्चों को किया जा रहा प्रताड़ित
कोरोना महामारी (Corona pandemic) के बीच लोगों के आर्थिक हालात बद से बदतर हुए हैं. अगर देशव्यापी सर्वे की बात की जाए तो पिछले डेढ़ साल में करीब डेढ़ 3 करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं, जिसके चलते अब अभिभावक द्वारा अपने बच्चों की फीस जमा करवाने के लाले पड़ गए हैं. तो वहीं दूसरी ओर निजी स्कूलों द्वारा फीस में लगातार बढ़ोतरी की शिकायत बढ़ती ही जा रही है. पिछले दिनों राजधानी जयपुर (Jaipur) की जयश्री पेड़ीवाल (Jayshree Periwal School) की ओर से इस सत्र में करीब 29 फ़ीसदी तक फीस में बढ़ोतरी की शिकायत मिली. तो वहीं, एमपीएस की सभी ब्रांच द्वारा भी करीब 10 से 15 फीसदी तक फीस में बढ़ोतरी की गई, जिसके खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन देखने को मिला था.
कोरोना काल में निजी स्कूलों की मनमानी परवान पर
क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेश
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अगर बात की जाए तो फीस एक्ट 2016 (Fees Act 2016) और फीस कमेटी की सिफारिशों के अनुसार स्कूल 85 फीसदी फीस वसूलने की हकदार हैं लेकिन प्रदेश के नामी बड़ी स्कूलों द्वारा इस आदेश का गलत उपयोग करते हुए मनचाहे रूप से फीस बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं तो वहीं फीस वसूली के लिए भी अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है जबकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश में साफ तौर पर कहा है कि फीस एक्ट 2016 और फीस कमेटी की सिफारिशों के बिना ना तो निजी स्कूलों द्वारा फीस में बढ़ोतरी की जाएगी और ना ही 85 फीसदी फीस वसूली जाएगी.
यह भी पढे़ं- Rajasthan में फिर शुरू हुआ 'फीस विवाद', पैरेंट्स बोले- निजी स्कूल करने लगे मनमानी
एडवोकेट अमित छंगानी ने दिया विस्तृत विवरण
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विस्तृत विवरण करते हुए एडवोकेट अमित छंगानी का कहना है कि "सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो आदेश दिया गया है, वह साफ तौर पर निर्धारित करता है कि फीस एक्ट 2016 के अनुपालन के बिना निजी स्कूल फीस वसूल नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही फीस में भी किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी लेकिन निजी स्कूलों द्वारा पहले फीस में बढ़ोतरी की जा रही है और उसके बाद बढ़ी हुई फीस से 10 से 15 फीसदी की छूट दी जा रही है जो पूरी तरीके से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है.
स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक संगठन सक्रिय
निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रदेश के कई अभिभावक संगठन सक्रिय हैं और इन संगठनों द्वारा आए दिन सड़कों पर निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन भी देखने को मिल रहे हैं. संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का कहना है कि "जब से सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया है तब से निजी स्कूलों की मनमानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. निजी स्कूलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना की जा रही है. मनचाही फीस की वसूली के लिए निजी स्कूलों द्वारा लगातार अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है तो वही बच्चों को भी ऑनलाइन क्लास से बाहर किया जा रहा है. 10वीं और 12वीं का परिणाम आने के बाद अब निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की टीसी और मार्कशीट नहीं दी जा रही है. निजी स्कूलों की मनमानी की शिकायत सरकार से कई बार की जा चुकी है लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते अभिभावकों में एक बार फिर से आक्रोश बढ़ता जा रहा है."
शिक्षा विभाग के पास पहुंच रही निजी स्कूलों की मनमानी की शिकायतें
प्रदेश के हर हिस्से से निजी स्कूलों की मनमानी की शिकायतें शिक्षा विभाग और सरकार के पास पहुंच रही हैं लेकिन इसके बाद भी शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) द्वारा इन शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं करने के चलते अभिभावक त्रस्त नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश के अभिभावकों ने चेतावनी भी दी है कि यदि शिक्षा विभाग की ओर से जल्द अभिभावकों को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता है तो एक बार फिर से अभिभावकों को सड़कों पर उतर कर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.