Rajasthan Rajya Sabha Elections 2024: सोनिया गांधी ने RO को नामांकन फॉर्म सौंपा, अशोक गहलोत रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2109771

Rajasthan Rajya Sabha Elections 2024: सोनिया गांधी ने RO को नामांकन फॉर्म सौंपा, अशोक गहलोत रहे मौजूद

Rajasthan Rajya Sabha Elections 2024: सोनिया गांधी की तरफ से चार सेट में नामांकन दाखिल होगा. गांधी परिवार चार्टर विमान में जयपुर पहुंच गया है.

 

सोनिया गांधी

Rajasthan Rajya Sabha Elections 2024: सोनिया गांधी और राहुल गांधी जयपुर पहुंच गए हैं. 2 चार्टर विमान में गांधी परिवार जयपुर पहुंचा है. सोनिया गांधी ने नामांकन फॉर्म भर दिया है. RO महावीर प्रसाद को उन्होंने नामांकन फॉर्म सौंपा. सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा मौजूद रहे. 

विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा के सामने सोनिया गांधी नॉमिनेशन फॉर्म पर दस्तखत किया. विधानसभा की कमरा नंबर 106 में नॉमिनेशन फॉर्म जमा होगा. गांधी परिवार होटल रामबाग से रवाना हो गया है. 

बता दें कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)  बुधवार (14 फरवरी 2024) को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन भरा. 

 छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की न्याय यात्रा चल रही है, लेकिन सोनिया गांधी के नॉमिनेशन फॉर्म पर विधायकों के दस्तखत होंगे, जिसके लिए विधायकों को बुलाया गया है. हर सेट सेट पर 10 विधायकों के हस्ताक्षर होंगे, जिसके लिए कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को जयपुर बलाया है. 

पूरा गांधी परिवार 14 फरवरी यानी आज चार्टर विमान में जयपुर पहुंच गया है.जानकारी के अनुसार, नामांकन के बाद दोपहर 12:30 बजे प्रियंका गांधी कोलकाता जाएंगी, जबकि राहुल गांधी और सोनिया गांधी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

अशोक गहलोत ने किया ट्वीट

 

Trending news