Rajasthan Weather News: राजस्थान में लगातार बारिश का दौर चल रहा है, जो थम नहीं रहा है. इसके चलते आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
Rajasthan Weather News: राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है. 7 और 8 जुलाई को प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गया, जिसके चलते यहां लगातार बारिश हो रही है. इसके साथ ही कुछ दिनों तक ऐसे ही राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा.
बीत दिन सबसे ज्यादा बारिश 110 मिमी राजसमंद में दर्ज की गई. वहीं, जयपुर में थोड़ी गर्मी और उमस होने लगी, लेकिन दोपहर बाद यहां भी मौसम बदल गया और बारिश होने लगी.
यह भी पढ़ेंः PM Modi In Bikaner: मेघवाल बोले- PM मोदी ने 'नौरंग देसर' में भरे 9 रंग, गिनाईं बीकानेर की ये 9 योजनाएं
इन जिलों में हुई भारी बारिश
इस दौरान राजधानी जयपुर के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में पानी भर गया. इसके चलते निचले हिस्सों में रह रहे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. इसके साथ ही सिरोही, भीलवाड़ा, अलवर, चित्तौड़गढ़ में भी बांसवाड़ा, डुंगरपुर, अजमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर के साथ कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज हुई.
जोरदार बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भरतपुर, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर में भारी बारिश का चेतावनी है. मौसम विभाग ने कहा कि अभी बारिश का दौर नहीं थमेगा. आने वाले 24 घंटों में एक बार फिर बादल बरसेंगे.
यह भी पढ़ेंः चूरु में मुसलाधार बारिश से हुआ जीवन अस्त - व्यस्त, एक घंटे की बरसात ने खोली प्रशासन की पोल
9- 10 जुलाई को होगी भारी बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के साथ-साथ बादल गरजन और बिजली गिरने के भी आसार है. इसके चलते लोगों से मौसम विभाग ने अपील की है कि घर से बाहर कम निकले और सुरक्षित स्थानों पर रहें. इसके अलावा पेड़-खंभों से दूरी बनाए रखें. इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि 9- 10 जुलाई के बीच एक दो जगहों पर अति बारिश होने की संभावना है.