Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन 14 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2426936

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन 14 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि 14 जिलों भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ घंटों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. 

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है. इसी के चलते आज कोटा और भरतपुर में अति भारी बारिश और अजमेर, जयपुर उदयपुर समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 

मौसम विभाग का कहना है कि 14 जिलों भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ घंटों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. 

यह भी पढ़ेंः जयपुर से 4-5 घंटे की दूरी पर ये ठंडी जगह, जीत लेगी आपका दिल

मौसम विभाग के अनुसार, 15 से 16 सितंबर तक राजस्थान के पूर्वी भागों  में मानसून सक्रिय रहने वाला है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है. वहीं, बाकी बचे हुए हिस्सों में  मौसम शुष्क रहने वाला है. 

मौसम विभाग का कहना है कि झुंझुनू, जयपुर, अजमेर, टोंक, सीकर कोटा, झालावाड़ जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में मध्यम से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है. भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर बूंदी, नागौर, चूरू जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. इन सभी जिलों में मध्यम और हल्की बारिश होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ेंः जैसलमेर का एक ऐसा गांव, जहां रात में घर से बाहर निकलने से डरते हैं लोग

राजस्थान में कुल 691 बांध हैं, जिसमें 366 बांध ओवर फ्लो हो चुके है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 27 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई. वहीं, 16 जिलों में सामान्य से अधिक और सात जिलों में सामान्य बारिश दर्ज हुई. 

बता दें कि राजस्थान में भारी बारिश का कहर बरस रहा है. बहुत से जिलों में तो बारिश के चलते फसलें तबाह होने की कगार पर हैं. प्रदेश के अधिकतर जिलों में काले बादल झमाझम बरस रहे हैं, तो बाढ़ की स्थिति के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. 

 

Trending news