Rajasthan Weather Update: विदाई से पहले मानसून का तगड़ा U-टर्न, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2463645

Rajasthan Weather Update: विदाई से पहले मानसून का तगड़ा U-टर्न, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की विदाई हो चुकी है, वहीं, विदाई के साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके असर के चलते मरुधरा की कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम केंद्र जयपुर की जानकारी के अनुसार, आज 8 अक्टबूर मंगलवार को राजस्थान के टोंक, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर आदि जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. इसके चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: विदाई के साथ ही उत्तर भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने लगा है. इसके असर के चलते विदाई लेता मानसून जाते-जाते राजस्थान के बीकानेर जिले को भिगोने वाला है. आज बीकानेर में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. हालांकि इस  वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 9 अक्टूबर को भी रह सकता है.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान में मानसून की विदाई हो चुकी है, वहीं, विदाई के साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके असर के चलते मरुधरा की कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश दर्ज की जा सकती है. 

मौसम केंद्र जयपुर की जानकारी के अनुसार, आज 8 अक्टबूर मंगलवार को राजस्थान के टोंक, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर आदि जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. इसके चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि आज मरुधरा के बीकानेर जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़ में भी बादल छाए रहने के आसार हैं. इन जगहों पर बूंदाबांदी के आसार हैं.एक्टिव हुए नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 9 अक्टूबर को भी रह सकता है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार को लगभग 10 जिलों में धीमी बारिश की संभावना है.

मामूली बारिश के असर के चलते अचानक बढ़ रहे तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है. बीते सोमवार की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहा.

बारिश को लेकर मौसम विभाग का नया अलर्ट
मौसम विभाग की मानें, तो इस सप्ताह राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी अक्टूबर गर्मी का सितम जारी रहेगा. वहीं, नवंबर के शुरुआती सप्ताह में प्रदेश में ठंड दस्तक दे सकती है. 

38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा
पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः: शुष्क रहा. सर्वाधिक वर्षा अलवर में 12.2 मिमी दर्ज की गई. वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान धौलपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news