Rajasthan Weather Update: केदारनाथ में शुरू हुई बर्फबारी के चलते बढ़ सकती है ठंडक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1015032

Rajasthan Weather Update: केदारनाथ में शुरू हुई बर्फबारी के चलते बढ़ सकती है ठंडक

अक्टूबर का महीना खत्म होने को है और अब गुलाबी सर्दी ने प्रदेश को अपनी आगोश में लेना शुरू कर दिया है.

Rajasthan Weather Update: केदारनाथ में शुरू हुई बर्फबारी के चलते बढ़ सकती है ठंडक

Jaipur: अक्टूबर का महीना खत्म होने को है और अब गुलाबी सर्दी ने प्रदेश को अपनी आगोश में लेना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से मौसम बदलने (Weather Update) के साथ ही दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो वहीं अब केदारनाथ में शुरू हुई बर्फबारी का असर भी राजस्थान में देखने को मिल सकता है. अगले कुछ दिनों राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में दिन और रात के तापमान में करीब 4 डिग्री तक गिरावट की संभावना है.

दक्षिणी-पश्चिमी मानसून बीते दिन पूरे भारत से विदा हो चुका है. इस साल देशभर से मानसून की विदाई में करीब 13 दिनों का समय ज्यादा लग गया है और पिछले एक दशक में ये पांचवीं बार है कि देश से मानसून इतनी देरी से विदा हुआ है. मानसून की देरी से विदाई और केदारनाथ में शुरू हुई बर्फबारी के चलते अब प्रदेश में ठंडक के और बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. माउंटआबू में रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट के साथ रात का पारा 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-नगर निगम में डिजीटल सिग्नेचर का काम अटका, सर्वर खराब होने से लोग परेशान

माउंटआबू के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी रात के तापमान में गिरावट होने के साथ ही लोगों को सुबह और शाम हल्की गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है. रात के औसत तापमान की बात की जाए तो रात का औसत तापमान करीब 18 डिग्री तक पहुंच चुका है तो वहीं चूरू में भी रात का तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है.

रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. करीब सभी जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया, वहीं आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान पहुंचा 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. अजमेर में रात का पारा 19.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 18.4 डिग्री, अलवर में 18 डिग्री, जयपुर में 18 डिग्री, पिलानी में 13.9 डिग्री, सीकर में 14.5 डिग्री, सवाईमाधोपुर में 19.8 डिग्री, बूंदी में 19.4 डिग्री, जैसलमेर में 17.4 डिग्री, जोधपुर में 19.4 डिग्री, फलौदी में 19.4 डिग्री, बीकानेर में 17.2 डिग्री, चूरू में 13.5 डिग्री, गंगानगर में 15.9 डिग्री, नागौर में 14.8 डिग्री दर्ज किया गया.

हालांकि दिन में अभी भी सूर्य की तेज तपीश के चलते दिन का तापमान मिला जुला दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश के करीब दो दर्जन से ज्यादा जिलों में फिलहाल दिन का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह में दिन के तापमान में भी करीब 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है.

Trending news