पिछले 1 सप्ताह से हो रही मानसून की हल्की से मध्यम बारिश में लोगों को अब भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है.
Trending Photos
Jaipur: बीते सप्ताह से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हो रही हल्की से मध्यम बारिश (Rain) में अब लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है. बीते 5 दिनों से पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) की अधिकतर जिलों में हो रही बारिश लोगों के लिए राहत बन के बरस रही है हालांकि बीते 24 घंटों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने के बाद भी गिरता हुआ तापमान लोगों को राहत दे रहा है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: फिर से सक्रिय Monsoon, जयपुर, भरतपुर, Kota, उदयपुर में अति बारिश के आसार
अगर बीते एक सप्ताह की बात की जाए तो इस दौरान दिन के तापमान में जहां 6 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. वहीं, रात के तापमान में भी करीब 5 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है, जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से अब निजात मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: छा कर भी नहीं बरस रहे बादल, Monsoon में बारिश को तरस रहे लोग
पिछले 1 सप्ताह से हो रही मानसून की हल्की से मध्यम बारिश में लोगों को अब भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है. इस दौरान प्रदेश में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. रात के तापमान में हो रही गिरावट के चलते अब लोगों को भीषण उमस से राहत मिली है. अगर रात के औसत तापमान की बात की जाए तो अभी प्रदेश में रात का औसत तापमान करीब 25 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. तो वहीं बीते 1 सप्ताह में रात के तापमान में करीब 5 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.
कहां कितना है तापमान
राहत की बूंदें बनकर टपक रही मानसून की बारिश
मानसून की बारिश अब राहत की बूंदें बनकर टपक रही है. अगर पूर्वी राजस्थान की बात की जाए तो पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में मानसून की मेहरबानी नजर आ रही है. तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ जिलों में मानसून अब अपनी मेहरबानी दिखा रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में मानसून की अच्छी बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान धौलपुर में सबसे ज्यादा 85 MM बारिश दर्ज की गई तो वही करौली में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में 10 एमएम से ज्यादा बरसे पानी ने लोगों को राहत दी है.
करीब एक दर्जन जिलों में मानसून की अच्छी बारिश दर्ज
क्या कहना है मौसम विभाग का
मौसम विभाग की मानें तो पिछले 2 दिनों से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है लेकिन 30 जुलाई के बाद एक बार फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है तो वहीं एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके साथ ही आने वाले सप्ताह भर तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.