Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर लुढ़का पारा, छूटी धूजणी, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2064444

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर लुढ़का पारा, छूटी धूजणी, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल?

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा शीतलहर चलेगी, जिससे पारा और लुढक सकता है. 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर लुढ़का पारा, छूटी धूजणी, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल?

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का दौर लगातार जारी है. ऐसे में बीते 24 घंटे में अलवर में न्यूनतम पारा  4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, सिरोही में 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जयपुर में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री, पिलानी में 5.6 डिग्री और संगरिया में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. इसके साथ ही राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.  श्रीगंगानगर में कोल्ड डे रहा. 

यह भी पढ़ेंः रास्ते में है बिच्छू घास, इस मंदिर में माता सती से मिलने के तरसते हैं भोले नाथ

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी हवाओं के असर से प्रदेश के पूर्वी, उत्तरी और पश्चिमी इलाकों  में आने वाले दो से तीन दिनों में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके साथ ही शेखावाटी और आसपास के क्षेत्रों में दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से भी लुढक सकता है. 

कोहरे और शीत लहर ने आम जनजीवन का जीना मुश्किल कर दिया है.  घने कोहरा के कारण सुबह के समय लोगों को अपने जगहों पर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. वहीं, हाईवे पर जाने वाले वाहनों को हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलना पड़ रहा है. इसके अलावा कड़ाके की सर्दी से इंसान के साथ जानवर भी ठिठुरते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सर्दी बढ़ने से खांसी-जुकाम के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. 

कृषि विशेषज्ञों ने जारी की एडवाइजरी 
पारा को लुढ़कते देख कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को फसलों को पाले और शीतलहर से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. उनका कहना है कि सरसों, आलू, मिर्च, टमाटर और रबी की फसल को पाले और शीत लहर से नुकसान हो सकता है. ऐसे में किसान दो ग्राम प्रति लीटर घुलनशील गंधक का घोल बनाकर फसलों पर छिड़काव करें. इससे फसलों को पाले से बचाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ेंः Bhavishya Malika Puran Predictions: आने वाले समय के लिए हुई 10 डरावनी भविष्यवाणियां, मच जाएगा कोहराम

 

 

 

Trending news