Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 5-6 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. ऐसे में बारिश और ओले गिर सकते हैं.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम लगातार बदल रहा है. ऐसे में कही पर तेज धूप से गर्मी तीखे तेवर दिखा रही और तो कही बारिश हो रही है, जिससे मौसम काफी सुहावना बना हुआ है.
अगर बीते शुक्रवार और शनिवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिससे गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. इसके साथ ही पारे में गिरावट दर्ज की गई.
इसके अलावा अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा. वहीं, अधिक पारा टोंक जिले के वनस्थली में 38.4 डिग्री दर्ज हुआ. इसके साथ ही आधे से ज्यादा राजस्थान में तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. वहीं, बारिश और ओले गिरने से प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम पारा लुढ़का हुआ नजर आया. जयपुर का मौसम ज्यादा बदला हुआ नजर नहीं आया.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 5-6 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. जिसका प्रभाव दो दिन तक प्रदेश में दिख सकता है. ऐसे में हल्की बारिश हो सकती है और कई इलाकों में बूंदाबांदी होने की आशंका जताई जा रही है. आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा 5 अप्रैल से नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. ऐसे में मौसम एक बार फिर बदल सकता है.
बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार रंग बदल रहा है. पूरे मार्च के महीने में एक के बाद एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हुए, जिसके असर से शाम के मौसम में हल्की ठंडक रही. वहीं, दूसरी तरफ दिन में धूप खिलने की वजह से गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाए. ऐसे में कई इलाकों में बारिश होने से राहत मिली.