Rajasthan Weather Update : आज और कल राजस्थान के इन जिलों में बारिश, अगले हफ्ते से सर्दी होगी शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1932186

Rajasthan Weather Update : आज और कल राजस्थान के इन जिलों में बारिश, अगले हफ्ते से सर्दी होगी शुरू

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में तापमान गिर रहा है. उम्मीद है कि अगले हफ्ते से सर्दी भी दस्तक दे दे. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज और कल कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है.  गुरुवार को प्रदेश के 18 शहरों में तापमान 20 डिग्री से कम रहा है, तो वहीं सीकर में न्यूनतम तापमान अब 15 से 13 डिग्री सेल्सियस पर आ चुका है.

Rajasthan Weather Update : आज और कल राजस्थान के इन जिलों में बारिश, अगले हफ्ते से सर्दी होगी शुरू

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में तापमान गिर रहा है. उम्मीद है कि अगले हफ्ते से सर्दी भी दस्तक दे दे. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज और कल कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है.  गुरुवार को प्रदेश के 18 शहरों में तापमान 20 डिग्री से कम रहा है, तो वहीं सीकर में न्यूनतम तापमान अब 15 से 13 डिग्री सेल्सियस पर आ चुका है.

तापमान में ये गिरावट लगातार जारी रहेगी. खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के साथ ही बॉर्डर इलाकों में बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी की उम्मीद बंधी है. जिसका असर तापमान में गिरावट और नमी के साथ दिखेगा.
 मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस हफ्ते के आखिर तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनेगा.

लेकिन इससे कोई नया मौसम तंत्र नहीं बन रहा है जिससे मौसम में कुछ खास बदलाव होने की उम्मीद कम है यानि की अगले सप्ताह से सर्दी बढ़ने के पूरे चांस हैं. इधर  हल्की ठंड के प्रभाव से प्रदेश के सीकर और माउंट आबू में पारे में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के तकरीबन हर जिले में तापमान 2 से 3 डिग्री गिरा है.  वहीं राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी का दौर शुरू हो गया है. यहां रात का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.

इतना ही नहीं बल्कि शेखावाटी क्षेत्र के गांव में भी सर्दी बढ़ गई है यहां तापमान 13 से 16 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक बने चक्रवात का असर नहीं होने से कोई नया मौसम तंत्र बनने का आसार नहीं है. ऐसे में मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि अगले सप्ताह तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
 

Trending news