Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 19-20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके चलते मौसम करवट बदलेगा. बता दें कि राजस्थान में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं. 19 फरवरी को उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में चक्रवर्ती तंत्र बनने के आसार नजर आ रहे हैं. इसके प्रभाव से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो सकता है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में लगातार उठा पटक देखी जा रही है. आए दिन मौसम में हो रहे बदलावों के चलते लोगों को कई दिक्कत तो कभी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि राजस्थान में 19-20 फरवरी को मौसम का मिजाज बदल सकता है.
जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके चलते मौसम करवट बदलेगा. बता दें कि राजस्थान में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं. 19 फरवरी को उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में चक्रवर्ती तंत्र बनने के आसार नजर आ रहे हैं. इसके प्रभाव से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो सकता है.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में सोनिया गांधी का निर्वाचन तय, PCC ने सार्वजनिक की यह जानकारी
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मौसम बदलेगा. इन सभी जगह पर आंधी के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
बता दें कि ताजा अपडेट में 17 फरवरी से एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. जिसका प्रभाव उत्तर पश्चिम भारत पर रहने की सबसे ज्यादा संभावना जताई गई है. इसके असर से 19 से 21 तारीख के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है .
इसी के साथ, 19 से 21 फरवरी के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश; पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 20 से 22 फरवरी के दौरान और उत्तरी राजस्थान में 19 से 20 फरवरी के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की आशंका है.
वही 18 से 20 फरवरी के दौरान पंजाब में और 19 से 20 फरवरी, 2024 के दौरान हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट आंधी, बिजली और तेज हवाएं (30-40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक) चलने की संभावना है.